पंजाब : पेट के बल चलकर श्री नैना देवी पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था, देखें वीडियो

पंजाब : पेट के बल चलकर श्री नैना देवी पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब : माता नैना देवी जी की महिमा अपरंपार है। तो वहीं माता नैना देवी जी के भक्तों की भक्ति भी अनूठी ही है। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्थित एतिहासिक विश्व विख्यात शक्तिपीठ माता श्री नैना देवी में आस्था का अजीब रंग देखने को मिला। लगभग 65 श्रद्धालु पेट के बल चलकर धुरी से श्री नैना देवी मंदिर पहुंचे। हालांकि रास्ते में गर्मी के कारण तप तपाती सड़कें भी उनकी आस्था के आगे उनके हौंसले को तोड़ नही पाई।

श्रद्धालुओं की माने तो कि वह हर वर्ष धुरी के महावीर मंदिर से यह यात्रा शुरू कर माता रानी के दरबार में पहुंचते हैं और माता रानी ही उन्हें इस प्रकार की कठिन यात्रा करने के लिए शक्ति प्रदान करती है और उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण करती है। इसलिए वह हर साल इस यात्रा में शामिल होते है।

श्रद्धालुओँ की माने तो यह यात्रा दिन रात चलती है और 180 किलो मीटर की यह यात्रा तीसरे दिन माता के दरबार में जब वह पहुंचती है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। माता के दरबार में जमकर भजन और भेंटे गाते हैं और खुशी-खुशी अपने घरों को लौटते है। क्या कहा श्रद्धालुओं ने आप खुद ही सुनें।