रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेबे नानकी में कार्यक्रम आयोजित

रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेबे नानकी में कार्यक्रम आयोजित

फगवाड़ा  (राजेश कुमार)। स्वच्छता अभियान सोसाइटी रजिस्टर्ड फगवाड़ा द्वारा स्थानीय रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेबे नानकी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट तहत विजेता छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों को इनाम वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अशोक शर्मा  रिटायर्ड एसबीआई ऑफिसर शामिल हुए और गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर रमन  नेहरा समाज सेवक उपस्थित हुए। बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट के डबल्स में सलोनी अंजलि को प्रथम पुरस्कार मनीषा प्रीति कुमारी को द्वितीय पुरस्कार जसप्रीत एवं पूजा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ और इसी प्रकार सिंगल्स में सुरेखा को प्रथम प्रिंस को द्वितीय और  रोमेल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ  इस टूर्नामेंट में सरस्वती अंकित हिमांशु तनीश सोनम अंजली पूजा जतिन कृष्णा भारती और काजल छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य  रविंदर सिंह पनेसर के अतिरिक्त स्कूल के मुख्य सलाहकार रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रेमपाल  पब्बी भी उपस्थित हुए  प्रिंसिपल रजनी गुप्ता के अनथक प्रयासों से इस टूर्नामेंट का आयोजन सफलता से संपन्न हुआ। स्कूल अध्यापिका सीमा दीप्ति रितु परमजीत कौर अरुण लता सुमन प्रिंस ज्योति जागृति वाला प्रियंका इत्यादि ने भरपूर सहयोग किया। मुख्य अतिथि अशोक शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि  पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग  ले ताकि शारीरिक विकास ठीक ढंग से हो सके और छात्र-छात्राएं निरोग रहे। रमन नेहरा ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगन के साथ  शिक्षा ग्रहण करें और खेलों में भी भाग लेते हुए अपना व स्कूल का नाम रोशन करें।