पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने शुरू की जांच

पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने शुरू की जांच

जालंधर, वरुण/हर्षः चंडीगढ़ के एसएसपी रहे आईपीएस कुलदीप सिंह चहल पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएस कुलदीप चहल पर सीबीआई जांच शुरू की गई है । प्राप्त सूत्रों के अनुसार कुलदीप चहल पर भ्रष्टाचार के संबंध में यह कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात रहे कि पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कुलदीप चहल के आचरण को पहले ही गलत बता बताया हैं। पुरोहित ने एक लेटर जारी करते हुए कहा था कि अनाचरण के चलते ही कुलदीप चहल को चंडीगढ़ के एसएसपी पद से हटाया जा रहा है।

कार्यकाल पूरा होने से पहले ही कर दी गई छुट्टी 

मालून रहे कि, बीते 12 दिसंबर को चंडीगढ़ प्रशासन ने एक आर्डर जारी करते हुए कुलदीप सिंह चहल को चंडीगढ़ एसएसपी पद से हटा दिया था। कुलदीप सिंह चहल इस पद पर अभी अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे। मगर चंडीगढ़ प्रशासन ने उन्हें समय से पहले पंजाब कैडर वापिस भेज दिया। इस पूरी प्रक्रिया ने कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए थे कि आखिर अचानक ऐसा क्यों किया गया? हालांकि, बाद में पंजाब गवर्नर एवं यूटी के प्रशासक बीएल पुरोहित ने इसका जवाब दे दिया था। जो कि आपने ऊपर पढ़ ही लिया है।

जालंधर के पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए 

बता दें कि, हाल ही में पंजाब सरकार ने आईपीएस कुलदीप सिंह चहल को जालंधर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। चंडीगढ़ से लौटने के बाद चहल अपनी नई नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे।

IPS कुलदीप सिंह चहल की क्राइम कन्ट्रोलिंग पर हैं अच्छी पकड़

पंजाब कैडर 2009 बैच के आईपीएस अफसर कुलदीप सिंह चहल की अगर बात करें तो उनकी क्राइम कन्ट्रोलिंग पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। कुलदीप सिंह चहल की जहां भी पोस्टिंग हुई उन्होंने क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर कई काम किए। साल 2020 में एसएसपी नीलांबरी जगदाले (IPS पंजाब कैडर) के चंडीगढ़ से जाने के बाद कुलदीप चंडीगढ़ (यूटी कैडर) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 3 साल के लिए बतौर एसएसपी आए थे। इससे पहले कुलदीप सिंह चहल मोहाली में एसएसपी थे।

जहां ASI रहे, वहीं SSP बनकर आए थे कुलदीप चहल

बतादें कि कुलदीप चहल आईपीएस बनने से पहले चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई हुआ करते थे। लेकिन उनकी लग्न और में मेहनत ने उन्हें इस काबिल बना दिया कि वह उसी चंडीगढ़ पुलिस में एसएसपी बनकर पोस्टेड हुए। चहल हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं। हाल ही में पंजाब सरकार ने कुलदीप को डीआईजी पद पर प्रोमोट किया था।