माइक्रो पर्यवेक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन

माइक्रो पर्यवेक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित: सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत राजकीय महाविद्यायल परिसर ऊना में माईक्रो पर्यवेक्षक के दायित्व के संबंध मंे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सामान्य पर्यवेक्षक मुकेश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा व प्रशांत मिश्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने माईक्रो पर्यवेक्षकों को उनके दायित्वों से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में जानकारी दी गई कि माईक्रो पर्यवेक्षकों को मतदान केंद्र पर मतदान से पूर्व डेढ़ घंटा पहले अथवा मतदान के पिछले दिन शाम तक पहुंचना अनिवार्य है।
इसके अलावा ऐसे भवन व स्थान जहां पर एक से ज्यादा मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें माईक्रो पर्यवेक्षकों को एक अतंराल के पश्चात प्रत्येक मतदान केंद्र पर जाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त माइक्रो पर्यवेक्षकों को बताया कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया संबंधी सभी पहलुओं के अलावा ईवीएम को चलाने की जानकारी होना भी आवश्यक है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, नायब तहसीलदार निर्वाचन अजय कुमार शर्मा सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे़ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।