करमपुर में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित 

करमपुर में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित 
ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा हरोली की ग्राम पंचायत करमपुर  में आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा प्राकृतिक खेती के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया। जिसमें महिला किसानों को प्राकृतिक खेती  में इस्तेमाल होने वाले घटकों बीजामृत जीवामृत व रोगनाशी , कीटनाशी दवाइयों जैसे अग्नि अस्त्र ,ब्रह्मास्त्र इत्यादि के बारे में चर्चा की गई।
इस मौके पर जिला स्तर से परियोजना निदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार बग्गा ने किसानों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने के सुझाव दिए | उप परियोजना निदेशक डॉ संतोष शर्मा ने किसानों को प्राकृतिक खेती योजना में दालों को सह फ़सल के रूप में उगाने और देसी गाय से तैयार दवाइयों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर  विकासखंड हरोली के खंड तकनीकी प्रबंधक डॉ अंकुश शर्मा व सहायक तकनीकी प्रबंधक डॉ शिवांक जसवाल व डॉ दविंदर कौर ने किसानों को प्राकृतिक खेती  व मोटे अनाज की गुणवत्ता  और उसे खेतों में उगाने का संदेश दिया। पंचायत के प्रशिक्षित किसान वीना कुमारी ने मोटे अनाज के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों को रागी से तैयार पदार्थ बनाने की विधि बताई ।अंत में सभी प्रतिभागियों को सब्जियों का बीज भी वितरित किए गए।