एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का खड्ड पंचायत में हुआ आयोजन 

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का खड्ड पंचायत में हुआ आयोजन 

ऊना/ सुशील पंडित । भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्वति के अंतर्गत विकासखंड हरोली में कृषि विभाग आत्मा परियोजना ओर कृषि वित्त के अधिकारियों द्वारा किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर खड्ड पंचायत में आयोजित किया गया।
 
इसमें खण्ड तकनीकी प्रबधक अंकुश शर्मा  ने किसानों को रासायनिक खेती  के धरती, वातावरण ओर शरीर पर नुक़सान के बारे में जागरूक किया। किसानों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए प्राकृतिक खेती व  देशी गाय के गुणों से भी अवगत करवाया। 

शिविर में ट्रेनर अमित, मनीष ब पूजा काजल ने किसानों को प्राकृतिक खेती  में भागीदारी गारंटी योजना (PGS) के अंतर्गत पंजीकरण ओर किसानों को इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी । इस मोके पर ट्रेनर किसान रेनु ने किसानों को जीवामृत बीजामृत के बारे में जानकारी दी।