राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा सुरक्षा पदक से सुशोभित होंगे नितिन धीमान 

राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा सुरक्षा पदक से सुशोभित होंगे नितिन धीमान 

ऊना/सुशील पंडित :  अग्निशमन केन्द्र ऊना में कार्यरत स्थानीय अग्नि शमन  अधिकारी नितिन धीमान को विभाग में सराहनीय सेवाओं के चलते गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक से  नबाजा जायेगा। पदक की घोषणा होते ही अग्निशमन विभाग में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि  ऊना की उफनती सोमभद्रा नदी रामपुर  में  19 अगस्त 2020 को एक व्यक्ति पुल के नीचे फंस गया था। जिसे अग्निशमन ऊना के दलबल  की कमांड करते हुए नितिन धीमान ने रस्सों व लाइफ जैक्ट की सहायता से व्यक्ति को  सुरक्षित बाहर निकाल कर जान बचाई थी व मौके पर प्राथमिक उपचार देकर 108 एम्बुलेंस  की सहायता से सरकारी अस्पताल ऊना को आगामी उपचार के लिए भेजा था।

नितिन धीमान अग्निशमन विभाग  में   वर्ष 1997 में बतौर फायरमैंन भर्ती हुए । तदोपरांत  वर्ष 2015 पदोन्नत होकर लीडिंग फायरमैंन बने। फिर वर्ष 2018 में सब फायर ऑफिसर अधिकारी बने । गत बर्ष  2022 को केन्द्र अग्निशम्न  अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए । मौजूदा समय में उपरोक्त अधिकारी ऊना के अग्निशमन केन्द्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अग्निशमन विभाग में  अधिकारी अपनी सराहनीय  सेवा कर अनेकों वार जान जोखिम में डालकर पहले भी कई जिंदगियां बचा चुके  है। इतना ही नहीं  सरकारी व निजी संपत्ति को जलने से  भी बचाया है।

समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी अधिकारी के कार्यों की सराहना की जाती है। और अपनी सेवा के दौरान कई लोगो को समय समय पर मॉक ड्रिल व लैक्चर दे कर आग से बचाव के बारे में जागृत कर रहे हैं।अपनी इतने समय की सर्विस में यह शिमला ,धर्मशाला, जसूर,देहरा व ऊना में रहती हुए लोगों के जान वी माल की सेवा कर रहे हैं। केंद्र अधिकारी नितिन धीमान ने कहा कि विभाग के प्रति वफादारी से कार्य कर रहे हैं  अवॉर्ड मिलने से प्रोत्साहन मिला है। बेहतर कार्य को हमेशा बरकरार रखा जायेगा।