खड्ड कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने सड़क सुरक्षा पर निकाली रैली

खड्ड कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने सड़क सुरक्षा पर निकाली रैली
मतदान जागरूकता, नशे के विरुद्ध भी  छेड़ा अभियान
ऊना/सुशील पंडितः राजकीय महाविद्यालय खड्ड में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरुआत ग्रुप लीडर्स द्वारा मां सरस्वती वंदना व गणेश स्तुति, शिव आराधना से हुई। वंदना द्वारा शिव भजन प्रस्तुत किया गया। तीसरे दिवस की रिपोर्ट गुरबख्श कोर द्वारा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात मनीषा द्वारा प्रस्तुत आज का विचार"प्रेम और करुणा आवश्यकताएं हैं, विलासिता नहीं, उनके बिना मानवता जीवित नहीं रह सकती "पर चर्चा हुई। शिवम, गुरबख्श, वंदना, अंजलि, शिवानी, रोमिता, तनिक्षा, राहुल, सुनैना, स्वयंसेवियों ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आरती  ने विगत दिनों में रिसोर्स पर्सन द्वारा दी गई जानकारी के बारे में फीडबैक लिया तथा आज के दिन की दिनचर्या प्रस्तुत की व आज के विचार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने शिवम के निर्देशन में परेड का अभ्यास किया। चाय पान के पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर, हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, बाबा बाबू शाह मंदिर तथा शिव मंदिर तक सड़क सुरक्षा, मतदान जागरूकता, नशे के विरुद्ध मूक संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान चलाया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित अशोक कुमार (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उना ) ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने की हिदायत दी। शिवानी ने मंच संचालन तथा सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित शपथ दिलाई। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमावली की जानकारी के लिए मार्गदर्शिका पुस्तिकाएं भी प्रदान की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र शर्मा ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर रविराज तथा प्रोफेसर वीरेंद्र, हरीश शर्मा तथा श्रीमती आशा देवी भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।