बाबा बाल जी आश्रम में कृत्रिम अंग लगाने के लिए हुआ शिविर का आयोजन

बाबा बाल जी आश्रम में कृत्रिम अंग लगाने के लिए हुआ शिविर का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष परिषद ऊना, श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट कोटला कलां व नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बाबा बाल जी आश्रम कोटला कलां ऊना में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व में चयनित 62 पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाए गए। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से चिक्त्सिकों व तकनीशियनों की 6 सदस्यीय टीम ने चयनित पात्र दिव्यांगजनों को बाजू,टांग,हाथ,पैर इत्यादि कृत्रिम अंग फिट किए। इससे यह सभी दिव्यांगजन अब साधारण व्यक्तियों की तरह अपना जीवन व्यतीत कर पाएगें तथा उन्हें यहां चलने-फिरने में दिक्कत नही होगी,वहीं अब अपने रूटीन के कार्यो को भी स्वयं कर पाने में सक्षम होंगे।

शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने किया। राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने हिमोत्कर्ष परिषद को स्वास्थय सेवा कार्यो के लिए एक लाख रूपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने अपने संबोधन में सभी दिव्यांगजनों के स्वास्थय लाभ की कामना की,वहीं उन्होंने इस सेवा कार्य को ईश्वर की सेवा के सम्मान करार देते हुए महान कार्य बताया। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद दीनदुखियों की सेवा के लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में जिन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए जा रहे है,इससे उनके जीवन में परिवर्तन आएगा तथा वह दूसरों पर निर्भर नही रहकर अपने कार्य खुद करने में सक्षम हो पाएगें। बाबा बाल जी महाराज ने नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की सराहना करते हुए इसे विश्व कल्याण का एक बड़ा सेवा केंद्र करार दिया।  उन्होंने कहा कि नारायण सेवा संस्थान हजारो लोगों के दुख दूर कर उन्हें स्वाभिमान से जीने की राह दिखा रहा है। उन्होंने नारायण सेवा संस्थान के सभी चिक्तिसकों,प्रबंधकों व तकनीशियनों की टीम को भी साधुवाद दिया। 

शिविर को हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल,2022 को बाबा बाल जी आश्रम में दिव्यांग चिक्तिसा जांव व उपचार शिविर में जिन दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगों के लिए माप लिए गए थे,उन्हें आज यह अंग फिट किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह शिविर राष्टीय संत बाबा बाल जी महाराज की प्रेरणा व आर्शीवाद से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि बाबा बाल जी महाराज पुरे क्षेत्र में धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका अदा कर रहे है। जिला भर में गौसदनों को आर्थिक मदद के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का सहयोग लगातार मिलता है। हिमोत्कर्ष संस्था को अमोदिनी विधवा राशन कार्यक्रम में हर वर्ष बाबा बाल जी अपना आर्थिक सहयोग करते है,वहीं विभिन्न चिक्तिसा शिविरों में भी वह मदद करते है। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष के जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने भी शिविर के बारे में जानकारी दी। शिविर में संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना व लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कोटला कलां के विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर सीएमओ स्पैशलिस्ट रिटायर्ड डा.शिवपाल सिंह कंवर,हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेश महासचिव डा.रविंद्र सूद,नरेश सैणी,हिमोत्कर्ष जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया,निशांत कुमार,सुरेश शर्मा,रविंद्र डोगरा,अशोक ऐरी,केपी सूद,सुधीर कुमार,राजन पुरी,मुनिंद्र अरोड़ा,हिमोत्कर्ष महिला मंच अध्यक्ष दीपशिखा कौशल,सचिव पूजा कपिला,रंजना जसवाल,रंजू देवी,निशा,कमल सैणी,राजेश,टेक सिंह,सुभाष व अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे। 

शिविर में 62 दिव्यांगों को लगाए गए कृत्रिम अंग

विशेष शिविर में 62 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए गए। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से तैयार किए गए इन अंगों को चिक्तिसकों व तकनीशियनो की विशेष टीम ने स्वयं फिट किया। पुरा दिन चले शिविर में इन सभी दिव्यांगजनों को यह अंग लगाए गए। इनमें से कई दिव्यांगजनों को दोनो टांगे,दोनो बाजू लगाए गए। 

इनको किया सम्मानित

शिविर में हिमोत्कर्ष परिषद ने राष्टीय संत बाबा बाल जी महाराज को भगवा चोला भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, परिषद की तरफ से बाबा बाल जी महाराज ने नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से आए चिक्तिसक डा.रीतु,शिविर प्रभारी अखिलेश अग्रिहोत्री,तकनीशियन नरेश,सुनील,कपिल व प्रवीण को शाल व हिमाचली टोपी भेंट कर सम्मानित किया।