महाविद्यालय बंगाणा में समर्थ 2023 के तहत मॉक ड्रिल आयोजित 

महाविद्यालय बंगाणा में समर्थ 2023 के तहत मॉक ड्रिल आयोजित 
ऊना/सुशील पंडित : अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की राष्ट्रीय सेवा योजना , एनसीसी, रोड सेफ्टी क्लब , यूथ रेड क्रास सोसायटी और रोवर रेंजर इकाई बंगाणा के तत्वाधान में व डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी, उपयुक्त ऊना के आदेश पर  जन जागरूकता और क्षमता निर्माण अभियान आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस  'समर्थ 2023 के उपलक्ष्य एक दिवसीय मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतिंदर कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर बंगाणा अग्नि शमन अधिकारी सब फायर ऑफिसर मदन लाल व प्रदीप सिंह,दीनू राम, विजय और चालक सुरजीत सिंह की टीम ने महाविद्यालय में आकर छात्रों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ साथ आपदा, आपदा के प्रकार, उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव के तरीके, बाढ़ से बचाव के तरीके आदि पर गहन चर्चा की गई तथा राज्य एवं जिला आपातकालीन केंद्रों के टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी दी गई।  महाविद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थानों एवं निकासी मार्गों की भी जानकारी दी गई।  इस दौरान महाविद्यालय समस्त छात्रों  ने व समस्त स्टाफ ने भाग लिया। इस उपलक्ष पर  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतिंदर कुमार शर्मा, प्रोफ़ेसर रेखा शर्मा, डॉ. शशी बाला,रेंजर हेड अनु लखनपाल, एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, एनसीसी केयर टेकर डॉ.विनोद कुमार, यूथ रेड सोसायटी के नोडल अधिकारी किरण कुमारी,प्रोफेसर रीना, प्रोफ़ेसर कृष्ण चंद, प्रोफ़ेसर संजय शर्मा, एनएसएस कैप्टन विशाल सोनी, एनएसएस हेड बॉय तीक्ष्ण आर्य, हेड सबिता, एनसीसी के अंडर ऑफीसर पायल ठाकुर, कैडेट नेहा सोंखला, अंशिका, कुलभूषण और आरती मौजूद रहे।