बद्दी में मॉक ड्रिल का किया आयोजन

बद्दी में मॉक ड्रिल का किया आयोजन
बच्चों को आपदा के दौरान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की दी जानकारी
बददी/सचिन बैंसल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी  में आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।  प्रधानाचार्य रामलाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया जिसमें भूकंप आने पर अपनी और दूसरों की जान बचाने के बारे में जानकारी दी। आपदा के दौरान यदि किसी को चोट लग जाए तो बुजुर्ग और बच्चों को  सुरक्षित स्थानों पर कैसे पहुंचा जाए। इस सभी पर नकली ड्रिल में सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस मौके पर प्रवक्ता  रजत ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को आपदा के समय कैसे अपने मन को शांत रखकर और संयमपूर्वक कैसे आपदा की घड़ी से निकलना है और इमरजेंसी टोल फ्री नंबर 112 के बारे में भी जानकारी दी।
अंत में प्रधानाचार्य रामलाल ने बच्चों को यह संदेश दिया कि आपका किसी भी परिस्थिति में हो संयमपूर्वक सबसे पहले बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए तथा  आपदा के समय क्या नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए दोनों पहलुओं पर विद्यार्थियों से चर्चा की । इस मौके पर   प्रवक्ता वंदना,तरु शर्मा, डीईपी ममता,  जसवंत राय,  परमजीत, ललित,  अर्चना, नवीन, दीपा, राम लोक,  करमचंद  उपस्थित रहे।