दर्शकों ने सराहा दून वैली का अभिरक्षणम

दर्शकों ने सराहा दून वैली का अभिरक्षणम

दून वैली स्कूल ने मनाया पर्यावरण सप्ताह

नालागढ़/सचिन बैंसल: पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन जैसे गंभीर विषय को समाज के विभिन्न वर्गों तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ में छात्रों ने पूरा सप्ताह पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया गया।

पर्यावरण विषय से संबंधित अनेक गतिविधियों में से पोस्टर मेकिंग, वृक्षारोपण अभियान, वृक्षों को सही ढंग से लगाने एवं उनकी देखभाल से संबंधित ट्रेनिंग सेशन, सफाई अभियान व नुक्कड़ नाटक आदि प्रमुख रूप से की गई।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को अपनी कल्पना के रंगों से सजाया तो स्कूल के एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने साथी विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण व पौधों की सही देखभाल पर कार्यशाला में भाग लिया। नालागढ़  के हेरिटेज पार्क में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया ,वहीं शाम को हेरिटेज पार्क के एंफी थियेटर में स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक अभिरक्षणम- सेविंग ह्यूमैनिटी के माध्यम से दर्शकों को पर्यावरण प्रदूषण पर एक गंभीर संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में दर्शकों में साथ डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी एवं एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के इस प्रयास की जमकर सराहना की। दून वैली पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव शर्मा ने कृतिका कुल्हारी, महेंद्र पाल गुर्जर एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों एवं दर्शकों को विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।