इस इलाके में हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड

इस इलाके में हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड

जम्मूः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वह बार-बार जम्मू-कश्मीर में अशांति फैला रहा है, लेकिन भारतीय सेना हर बार पाक की करतूतों को नाकाम कर दे रही है। घाटी में छुपे आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। सुरक्षा बलों के जवान जमीन और आसमान दोनों जगहों से तलाशी में जुटे हुए हैं। इस बीच पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है। बता दें कि पिछले दिनों आतंकवादियों ने पुंछ-राजौरी हाइवे पर भारतीय सेना की दो गाड़ियों को अपना निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी घाटी के जंगलों में जाकर कहीं छुप गए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। हालांकि, अभी तक आतंकवादी पकड़े नहीं गए हैं। सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में राजौरी सेक्टर के डेरा की गली के वन क्षेत्र में सेना के जवानों का तलाशी अभियान जारी है। जमीन के साथ-साथ आसमान से भी आतंकवादियों को खोजा रहा है। आतंकियों को बिल से निकालने के लिए राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बैन कर दी गई हैं।

अब मदद पहुंचाने के लिए आतंकियों से न तो कोई संपर्क कर पाएगा और न ही आतंकी किसी से सहायता मांग पाएंगे। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जम्मू के खौर और अखनूर में सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। सेना के सूत्रों का कहना है कि देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से आधी रात को चार आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इस पर भारतीय सेना ने गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया।