मिर्जा ईरानी ने जीता सलोह का लखदातापीर दंगल

मिर्जा ईरानी ने जीता सलोह का लखदातापीर दंगल

तीन दिवसीय दंगल में सैंकड़ों पहलवानो ने दिखाए जौहर 


ऊना/सुशील पंडित : जिला के निकटवर्ती गांव सलोह में लखदाता पीर को समर्पित विशाल दंगल सुप्रसिद्ध पहलवान मिर्जा ईरानी के नाम छूटा ।  दंगल के समापन अवसर पर चीफ गेस्ट  के तौर पर डीएसपी हरोली मोहन रावत ने शिरकत की । इस मौके पर दंगल कमेटी के प्रतिनिधियों में प्रधान अनीता , प्रधान  घालूवाल सोना देवी , उपप्रधान काला, अनिल जसवाल ,सभी पंचायत सदस्य समेत  संत  यश गिरी महाराज,  संजय ठाकुर,मुकेश पोला,  अनाउंसर रजनीश शर्मा ,  मंजीत जसवाल , परमजीत, राजन जसवाल , बलबीर रिंकू आदि उपस्थित रहे। दंगल में देश विदेश के नामी पहलवानों ने अपने जोहर दिखाए ।ओर दाव पेच लगाकर एक दूसरे पहलवान की पीठ लगाकर विजयी खिताब जीते । विशाल दंगल  में  300 के करीब कुश्तियां हुई। जिनमें 11  झंडी की कुश्तियां नामी गिरामी पहलवानों के बीच लड़ी गई।  फाइनल मुकाबला मिर्जा ईरानी व कमल जीत  धूमछेड़ी के बीच हुआ । मंगलबार देर सायं फाइनल माली की कुश्ती में पहलवान  कमल धूम छेड़ी ने हार स्वीकार कर ली । इसलिए दंगल कमेटी ने   मिर्जा ईरानी को विजयी घोषित कर दिया । दंगल कमेटी की ओर से माली विजेता को 75000 रूपए नकद व गुरज इनाम स्वरूप भेंट किया । जबकि उपविजेता को 56000 रूपए नकद व चांदी का कंगन पहनाया गया ।