मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट किया जारी

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार सुबह से ही दिल्ली, पश्चिमी यूपी समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। आकाश में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 14 और 15 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का असर 18-19 अप्रैल तक रहेगा। तब तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचेगा। 18 अप्रैल के बाद तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ना शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग ने कहा कि कुछ जगहों पर भारी बारिश भी होगी। इस दौरान 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और ओले भी पड़ सकते हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों के अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 16 और 17 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है।  वहीं, दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शनिवार शाम को बारिश होने और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।