प्राईमरी स्कूल के 9.30 लाख से निर्मित भवन का किया लोकार्पण

प्राईमरी स्कूल के 9.30 लाख से निर्मित भवन का किया लोकार्पण
कुटलैहड़ के स्कूलों में नेताओं के भाषणों की बजाए छात्रों के भाषण होंगे: देवेन्द्र भुट्टो 
ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ विस क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए प्राईमरी स्कूलों के मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 70 लाख की धनराशि मुहैया हुई है। ताकि प्राईमरी स्कूल से ही नन्हे मुन्ने बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ आगे बढ़े। यह बातें कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला हटली में वार्षिक पारितोषिक वित्तरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद सम्बोधन में कहे। विधायक ने कहा कि कुटलैहड़ के स्कूलों में वार्षिक समारोह में नेताओ की बजाय अगर छात्रों के भाषण ओर संस्कृति कार्यक्रम हों तो बेहतर होगा। क्योंकि स्कूलों में छात्रों का यह वार्षिक पारितोषिक वित्तरण समारोह होता है। और जब नेता लोग भाषण देते है तो स्कूली छात्रों को समस्या होती है। और हम इसे कुटलैहड़ के स्कूलो में करने जा रहे है। हटली स्कूल के 12 गरीबी रेखा से नीचे छात्रों को पढ़ाई के 3,3 हजार देने की घोषणा की। ओर स्कूल में बैठक हाल के लिए 10 लाख, खेल मैदान के सुधारीकरण के लिए 5 लाख ओर वाइट वाश के 2 लाख संस्कृति कार्यक्रम के लिए 11 हजार देने की घोषणा की। कार्यक्रम से पूर्व विधायक ने हटली के प्राईमरी स्कूल में 9,30 लाख से निर्मित भवन का पूजा अर्चना करके उद्घाटन किया। स्कूली छात्रों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूव बाहबाही लूटी। इस मौके पर शिव राम जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रुमेल कुमार,कुटलैहड कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ विजय डोगरा,चमन लाल फोरमैन , प्रिंसिपल भूमेन्द्र सिंह, विवेक शील शर्मा, दिनेश खत्री,अंकुश बर्ज़ाता, अनिल कुमार बंटू, सुशील रिंकू,कमलदेव शास्त्री,किशन दत्त शास्त्री,पूर्ण सिंह राणा,मस्त राम,ठाकुर किशोरी,मिंटू,विजय राणा हथलौन, रणबीर सोनू फौजी , रमन शर्मा,सतीश कुमार राणा व गणमान्य लोग मौजूद रहे।