औद्यौगिक क्षेत्र मैहतपुर में बताए नशे के दुष्प्रभावों से बचने के उपाय 

औद्यौगिक क्षेत्र मैहतपुर में बताए नशे के दुष्प्रभावों से बचने के उपाय 

औद्यौगिक क्षेत्र मैहतपुर में बताए नशे के दुष्प्रभावों से बचने के उपाय 

ऊना/ सुशील पंडित : नशा मुक्त ऊना अभियान की वैठक ओद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में इंडस्ट्रीज  एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन कपूर की अध्यक्ष्ता में  हुई। जिसमें बिभिन्न आद्यौगिक  प्रमुखों ने भाग लिया |इस वैठक का मुख्य उद्देश्य आद्यौगिक संस्थानों में कार्यरत कर्मियों को बचाव मुहिम का हिस्सा बनाया जाएगा। ऊना के मैहतपुर में आयोजित इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया जिस पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने एक स्वर में इस नशा मुक्त ऊना अभियान को आज के समय की जरूरत बताया और इसमें महतवपूर्ण भूमिका निभाने का प्रण लिया। इंडस्ट्रीज  एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन कपूर ने बैठक में चर्चा करते हुए नशा मुक्त उना अभियान के समन्वयक जयेन्दर हीर ने आह्वान किया कि नशा मुक्त ऊना अभियान की सफलता के लिए औद्योगिक संस्थानों का साथ बहुत महत्त्वपूर्ण  है।
इस मीटिंग में उन्होंने बताया की इंडस्ट्रीज में काम करने वाले कर्मचारियों का शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है, लेकिन नशे की बीमारी व्यक्तिगत  एवं व्यावसायिक तौर से प्रभावित  करती है। ,उन्होंने बताया की नशे से बचने और उसके उपचार के लिए सक्षम वातावरण बनाना बहुत जरुरी है।इस सन्दर्भ में वर्क प्लेस इंटरवेंशन कार्यक्रम बहुत ही अहम् भूमिका निभाएगा | मीटिंग में चर्चा के उपरांत इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन कपूर ने बताया की हम इंटक , सीटू  एवं भारतीय मज़दूर संघ के साथ मिलकर इस नशा मुक्त ऊना अभियान को आगे बढ़ायेंगे जिससे परिणाम और भी बेहतर आएंगे ।इस अवसर पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन कपूर, सुशील , हिमांशु , सुरेश भरद्वाज ,राजेश कुमार, जसवीर सिंह , राजेश शर्मा , नशा मुक्त ऊना अभियान की टीम के मुख्य समन्वयक विजय कुमार एवं दीपशिखा शर्मा ,सतपाल व अन्य गणमान्य उपस्थित थे |