मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने आतंकी निज्जर की फोटो लगा भारत के हाई कमिश्नर को लिखा वांटेड, देखें CCTV 

मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने आतंकी निज्जर की फोटो लगा भारत के हाई कमिश्नर को लिखा वांटेड, देखें CCTV 

नई दिल्लीः खालिस्तान टाइगर फोर्स के कमांडर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बौखलाए खालिस्तानियों ने कनाडा के मंदिर के बाहर पोस्टर लगाए हैं। भारत के विदेश कमिश्नर की तस्वीरें लगा उन्हें वांटेड लिखा है। पोस्टर लगाने वाले खालिस्तानियों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। ये पोस्टर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर लगाए गए हैं। पोस्टर में हरदीप निज्जर की फोटो लगा उसकी मौत का जिम्मेवार भारत के विदेश हाई कमिश्नर के सदस्यों को बताया है। इसमें भारत के हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा, टोरंटो में दूतावास जनरल अपूर्वा श्रीवास्तव और कमिश्नर सदस्य मनीष की तस्वीर लगाई है। बता दें कनाडा स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नतमस्तक हुए थे।

जिला जालंधर के गांव भारपुरा में जन्मे आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (45) की हत्या 18 जून को हुई थी। निज्जर पर सरकार ने 10 लाख का इनाम भी रखा था। एक गुरुद्वारे के बाहर बाइक पर आए दो लोगों ने उसे गोली मार दी थी। हरदीप सिंह निज्जर सरे में एक गुरुद्वारे का प्रमुख था। जुलाई 2022 में NIA ने उसे भगौड़ा घोषित किया था। बताया जाता है कि उसे अपने ही संगठन के लोगों से खतरा था।

अभी तक की जांच में सामने आया है कि निज्जर को रिपुदमन मलिक की हत्या का बदला लेने के लिए मारा गया है। रिपुदमन सिंह 1985 में एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने के मामले में आरोपी था। 14 जुलाई, 2022 को वैंकूवर में उसकी हत्या कर दी गई थी। इसका शक हरदीप सिंह निज्जर पर था।

हरजीत सिंह निज्जर आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी था। NIA की 40 आतंकियों की लिस्ट में निज्जर का भी नाम था। सितंबर 2022 में ब्रैंपटन शहर में खालिस्तान के हक में रेफरेंडम करवाने में भी उसकी भूमिका थी। NIA के मुताबिक, निज्जर 31 जनवरी 2021 को जालंधर में हिंदू पुजारी कमलदीप शर्मा की हत्या की साजिश में शामिल था।