भीख मांगकर चलाता था घर, बैंक में निकले 70 लाख....

भीख मांगकर चलाता था घर, बैंक में निकले 70 लाख....

भीख मांगकर चलाता था घर, बैंक में निकले 70 लाख....

नई दिल्ली।  कहते हैं कोई काम छोटा नहीं होता है और किसी को उसके काम और कपड़ों से जज नहीं करना चाहिए. इस बात को सही साबित किया है यूपी के प्रयागराज के सीएमओ ऑफिस के कुष्ठ रोग विभाग में काम करने वाले स्वीपर धीरज ने. स्वीपर के वेशभूषा को देखकर लोग उस पर तरस खा जाते हैं. लेकिन ये कोई आम स्वीपर नहीं है, बल्कि करोड़पति स्वीपर है. कमाल की बात ये है कि धीरज ने 10 साल से अपनी सैलरी भी नहीं निकाली है.

जानकारी के मुताबिक, धीरज के वेशभूषा को देखकर लोग उसे पैसे दे देते हैं. इससे वो अपना घर का खर्च चलाता है. लेकिन उसके बैंक अकाउंट में 70 लाख से ज्यादा रुपये हैं. इस बात का खुलासा खुद बैंक वालों ने किया. दरअसल, स्वीपर ने पिछले 10 सालों से अपने बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाले. वो इस दौरान बैंक भी नहीं गया. धीरज को खोजते हुए बैंक कर्मचारी उसके दफ्तर पहुंचे और इस बात का खुलासा किया.

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि धीरज के खाते में 70 लाख से ज्यादा रकम मौजूद है. इसके अलावा उसके पास जमीन और मकान भी है. बैंक कर्मचारियों ने ये भी बताया कि धीरज 10 साल से बैंक भी नहीं गया है और न ही उसने कोई ट्रांजेक्शन किया. बैंक कर्मचारियों की बात सुनकर सीएमओ में काम करने वाले लोग हैरान रह गए.