कपूरथलाः दिनदहाड़े ई-रिक्शा में सवार होकर चोरों ने तोड़े मकान के ताले, देखें CCTV

कपूरथलाः दिनदहाड़े ई-रिक्शा में सवार होकर चोरों ने तोड़े मकान के ताले, देखें CCTV

कपूरथलाः शहर में चोरी की बढ़ रही घटनाए पुलिस के पुख्ता प्रबंध की दावेदारी पर सवालिया खड़े कर रही है। जिससे लगता है कि आपराधिक तत्वों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वहीं आज दोपहर मोहब्बत नगर के एक घर के ताले चोरो दवारा तोड़े गए। हालांकि पड़ोसियों की आहट सुन चोर ताले तोड़ने में उपयोग के लिए लाए हुए पाइप-रेंच को भी वहीँ छोड़ भाग गए। बताया जा रहा है कि चोर लाल रंग के ई-रिक्शा पर आये थे। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर देने के बाद मोके पर पहुंचे PCR टीम 7 के कर्मिओ ने पाइप-रेंच कब्जे में लेकर क्षेत्र में लगे CCTV केमरो की जांच शुरू कर दी है।  

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

मोहब्बत नगर वासी महिला सीमा ने बताया कि वह लोगो के घरो में काम कर परिवार का गुजर-बसर करती है। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे अपने घर को ताला लगाकर किसी के घर का काम करने गई थी। पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 11:30 बजे एक लाल रंग के ई-रिक्शा पर आए युवकों दवारा उसके घर का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की जा रही थी। यह देख पड़ोसियों ने शोर मचा दिया। जिससे चोर घबरा कर भाग गए। फिलहाल उसके घर का बाहर का ताला ही टुटा था। इसके अलावा कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

पीड़ित महिला सीमा ने यह भी बताया कि शनिवार दोपहर को भी एक लाल रंग के ई-रिक्शा में चोर आये थे। वह अभी घर के ताले तोड़ अंदर ही घुसे थे। लेकिन इसी बीच बच्चे स्कूल से आ गए और उन चोरों को भागना पड़ गया। महिला में शक जाहिर किया कि आज भी वही चोरो ने ताले तोड़ चोरी करने की कोशिश की है। शनिवार और सोमवार दोनों घटनाओ में नजदीक के CCTV में उक्त संदिग्ध लाल रंग का ई-रिक्शा देखा गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे PCR टैंगो नंबर 7 के कर्मचारी ASI बलविंदर सिंह तथा ASI कुलदीप सिंह ने ताले तोड़ने में उपयोग किए गए पाइप-रेंच को कब्जे में ले लिया और क्षेत्र में लगे CCTV केमरो की जाँच की जिसमे लाल रंग का ई रिक्शा भागता देखा गया। उन्हीने यह भी बताया कि उक्त संदिग्ध ई रिक्शा की तलाश शुरू कर दी है।