जालंधरः अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर का आया बयान, देखें वीडियो

दूसरी ओर किसानों के MSP को लेकर कही ये बात

जालंधर, ENS: केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर आज जालंधर पहुंचे। जहां उन्होंने एक लाख बच्चों को नियुक्त पत्र दिए। इस दौरैान उन्होंने साथ भाजपा नेता मनोरजंन कालिया और राकेश राठौर रहे। वहीं मीडिया से बात करते हुए जहां केंद्रिय मंत्री ने लोकसभा चुनाव में पंजाब से सीटे जीतने को लेकर दावे किए है, वहीं उन्होंने किसानों के MSP मुद्दे को लेकर अहम खुलासे किए है। इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जिसमें किसानों के हित में मंडियों को जोड़ने का काम ऑनलाइन किया है।

वहीं उन्होने किसानों के एमएसपी मुद्दे को लेकर कहा कि एमएसपी का भ्रम फैलाने का काम कई नेताओं ने किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट को मोदी सरकार ने लागू किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने आज तक यह काम नहीं किया था। वहीं उन्होंने धान या गेंहू की कीमतों को लेकर कहा कि आप देखोंगे तो 70 प्रतिशत कीमत किसानों को मोदी सरकार ने दी है।वहीं कांग्रेस सरकार की तुलना में केंद्रिय मंत्री ने कहाकि उनकी सरकार ने दोगुनी खरीद की, इस दौरान किसानों को दाम भी ज्यादा दिए।

केंद्रिय मंत्री ने काह कि मोदी सरकार अनदाता के हित में काम करती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 4 ही जातियों की बात कही है। जिसमें सरकार ने गरीब, युवा, अनदाता और नारी शक्ति के हित में काम किया है और आगे भी करती रहेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोटे अनाज के लिए छोटे किसानों के लिए भी भाजपा ने काम किए है। वहीं दूसरी ओर अकाली भाजपा गठबंधन को लेकर कहा कि पार्टी गठबंधन को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों का मन कांग्रेस और आप से मन उठ गया है। ऐसे में उनकी पार्टी पंजाब से ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतेंगी।