जालंधरः बस वाली कोठी के नाम से मशूहर यह घर, छत पर बनाई PRTC बस, देखें वीडियो

जालंधरः बस वाली कोठी के नाम से मशूहर यह घर, छत पर बनाई PRTC बस, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: कंग साबू में पीआरटीसी से रिटायर्ड हुए रेशम सिंह ने अपने घर की छत पर ही पीआरटीसी की बस बनाई हुई है। मामले की जानकारी देते हुए रेशम सिंह ने बताया कि उसपीआरटीसी से रिटायर्ड हुए रेशम सिंह ने अपने घर की छत पर ही पीआरटीसी की बस बनाई हुई है।रेशम सिंह ने बस में जितने भी गांव के लोग पंजाब रोडवेज और पीएसटीसी की बस में काम करते थे, उन सबकी सीटें बस में बनाई हुई है। रेशम सिंह ने बताया कि बस में उन सबके सीटों पर नाम भी लिखे हुए हैं।

किशन सिंह का कहना है कि यह सब उसने इसलिए किया है कि इसके जरिए गांव के सभी लोगों की यादें इसमें कैद रहे। उन्होंने कहा कि गांव की युवा पीढ़ी को भी यह पता लग सके कि इस गांव में कितने सदस्य ट्रांसपोर्ट में काम कर चुके हैं। रेशम सिंह ने बताया कि बस में अभी और भी काम करना बाकी है, जैसे कि बस में फूल सहित अन्य छोटी-छोटी चीजें लगानी है। उनके दिमाग में जैसे जैसे चीज आ रही है वैसे वैसे वह बस में जोड़ रहे हैं। रेशम सिंह ने बताया कि बस को देखने के लिए कई एनआरआई और गांव के लोग भी आते रहते हैं और वह बस की यादें अपने कमरे में कैद कर लेते हैं। रेशम सिंह ने बताया कि उन्होंने स्टेरिंग से लेकर सीट तक को सारी पीआरटीसी बस की तरह बनाया है।

बस में एलसीडी भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि बस में मीटिंग के लिए भी सीट बनाई गई है। रेशम सिंह ने बताया कि इस बस को लेकर अभी उन्होंने पीआरटीसी के किसी कर्मी को नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि वह जब भी उन्हें बताएंगे तो उसे दौरान पीआरटीसी के सेक्रेटरी सहित अन्य यूनियन के कर्मी भी देखने के लिए जरूर आएंगे। वहीं दूसरी और हर्षदीप ने बताया कि उसके नाना ना एक ड्रीम था कि उन्होंने रिटायर होने के बाद एक बस बनानी है, जिसे उन्होंने पूरा करके दिखाया है।

उन्होंने कहा कि आज उनके ड्रीम को पूरा हुआ देख कर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। हर्षदीप ने कहा कि जब बस बनने के लिए तैयार हो रही थी तब गांव के लोगों ने आकर देखा उन्होंने काफी अच्छा महसूस हुआ। इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव मेरे में वह बस वाले घर के नाम से काफी मशहूर है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई हमारे घर के लिए आता है तो आप गांव के बाहर के लोगों से जब भी रेशम सिंह के घर का पता पूछोगें तभी वहीं से आपको बस वाले घर का कहकर हमारे घर का पता बता देंगे।