जालंधरः NRI की कोठी में चोरों ने पहले पी शराब, फिर दिया वारदात को अंजाम

जालंधरः NRI की कोठी में चोरों ने पहले पी शराब, फिर दिया वारदात को अंजाम

जालंधर, ENS: महानगर के पंजाबी बाग में स्थित एनआरआई की कोठी में चोरी होने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान चोरों ने पूरा दिन कोठी में बिताया और वहां पर चोरों ने घर में पड़ी महंगी शराब पी और चखना भी खाया। जिसके बाद वह घर के अंदर पड़ा सारा सामान लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पंजाबी बाग के रहने वाले हरजीत सिंह ने बताया कि जिस कोठी में चोरी हुई है, वह उनके रिश्तेदारों की है। जोकि कनाडा और न्यूजीलैंड में रहते हैं। सारी कोठी की देखरेख वह खुद ही करते हैं। कोठी को ताला लगा हुआ था। हर हफ्ते में एक दिन वह कोठी चेक करने के लिए आते थे। बीते दिन उन्हें पड़ोसी का फोन आया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और बरामदे में सामान भी बिखरा हुआ है।

हरजीत सिंह ने बताया कि वह जब कोठी में पहुंचे तो घर के अंदर लगी सारी वायरिंग, घर में लगे एसी, पंखे, सीसीटीवी कैमेरा और उसकी वायरिंग, बाथरूम में लगी महंगी टूटियां, घर में पड़े बच्चों के महंगे कपड़े, किचन में पड़ा सारा सामान, शराब की महंगी बोतलें व कोठी में बनाए गए मिनी बार का सारा सामान और अन्य चीजें आरोपी अपने साथ ले गए। वहीं, घर के अंदर गहने व अन्य सामान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हरजीत ने बताया कि आरोपियों ने घर के अंदर शराब भी पी थी। जिसकी खाली बोतलें भी बरामद हुई है। घटना में पीड़ितों का 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।