जालंधरः इस इलाके में चोर लाखों का सामान लेकर हुए फरार

जालंधरः इस इलाके में चोर लाखों का सामान लेकर हुए फरार

जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला नूरमहल के गांव चूहेकी से सामने आया है। जहां घर के साथ लगते फॉर्म में घुसकर चोरों ने किसान का लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरों की फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे आ गई है। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है। नूरमहल के गांव चूहेकी में रहने वाली जसविंदर कौर पत्नी स्व. भजन सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने घर में थीं।

इस दौरान उनके घर के साथ लगते उनके फॉर्म में चोरी हो गई। चोर अंदर से जनरेटर की बड़ी बैटरी, कटर, तारों के बंडल और उनके पीतल के पुश्तैनी बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित महिला के मुताबिक घटना में उनका काफी नुकसान हुआ है। जब सुबह घटना के बारे में पता चला तो मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए और जांच शुरू की।

पीड़ित महिला द्वारा अपने फार्म में लगा हुआ सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो उसमें एक आरोपी चोरी करने आया नजर आ रहा है। सीसीटीवी के अनुसार आरोपी रात करीब 12:45 पर आरोपी घुसे थे और 1:57 पर बाहर निकले।सीसीटीवी के अनुसार आरोपी करीब 1 घंटा 10 मिनट तक उनके फार्म के अंदर रहे। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।