जालंधर: एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी पलटी बाल-बाल बचा चालक और बच्चा, देखें वीडियो

जालंधर/हर्ष कुमार: बीएसएफ चौक के नजदीक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के बाहर स्विफ्ट कार पलट गई गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार युवक कंगनीवाल निवासी नवदीप सिंह उर्फ विक्की ने बताया कि वह अपने डेढ़ साल के बच्चे साथ गाड़ी में सवार होकर अपने घर कंगनीवाल जा रहा था कि इतने में ही कर डिफेंस कॉलोनी के पास तेज रफ्तार सफारी कार उसके पास से निकलते समय उसे साइड मार वहां से निकल गई। विक्की ने बताया कि उसने जब बीएसएफ चौक के पास पेट्रोल पंप के बाहर पहुंचकर सफारी कार को रोकने की कोशिश की तो दोबारा उसमें सवार युवकों ने साइड मार दी, जिससे उनकी गाड़ी पलट गई। पेट्रोल पंप के पास मौजूद लोगों ने विक्की और उसके बच्चे बाहर निकाला और घटना के संबंधी पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची थाना नवी बारादरी की पुलिस राहगीरों और पुलिसकर्मियों की मदद से पलटी गाड़ी को सीधा करवाया और मामले की जांच में जुट गई।