जालंधरः नहीं थम रहा डेरा बाबा लाल बादशाह की कमेटी का मामला, देखें Live 

जालंधरः नहीं थम रहा डेरा बाबा लाल बादशाह की कमेटी का मामला, देखें Live 

जालंधर, ENS: नकोदर में स्थित डेरा बाबा लाल बादशाह की कमेटी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन डेरे के चढ़ावे को लेकर सूफी गायक हंसराज हंस पर कमेटी के सदस्यों द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए थे। वहीं इस मामले को लेकर आज दूसरा पक्ष मीडिया के सामने आया है। इस दौरान उन्होंने पहले पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया। वहीं कमेटी के सदस्यों ने उक्त पैसों के इस्तेमाल का वेरवा भी दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि डेरे में 24 घंटे लंगर का प्रबंध किया गया है। 

वहीं चेरीटेबल की व्यवस्था लोगों के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि डेरे का निर्माण अभी भी चल रहा है। सदस्यों ने बताया कि 5 हजार संगत के लिए जगह को तैयार किया गया है। वहीं उन्होंने हंसराज के निजी खाते में पैसों के आरोपों को लेकर कहा कि उन्होंने डेरे की शैड के लिए उस समय अपने खाते से रकम अदा की थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन्हें लौटाई गई है। उन्होंने कहा कि पैसों के लेन-देन का सारा हिसाब उनके पास है। उन्होंने बताया कि उस दौरान 94 से 95 लाख रुपए अदा किया गया था।