जालंधरः निगम अधिकारियों से मिले निकाय मंत्री बलकार का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः निगम अधिकारियों से मिले निकाय मंत्री बलकार का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों से पहले निकाय मंत्री बलकार सिंह ने निगम अधिकारियों से साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार 2 दिन से वह अधिकारियों से मीटिंग कर रहे है जोकि कल यानि रविवार को भी मीटिंग जारी रहेंगी। निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि शहर को लेकर कुछ समस्याए सामने आ रही थी। जिसे लेकर वह निगम कमिशनर ऋषि पाल के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने शहर को गंदा नहीं होने दूंगा।

इस दौरान शहर की अलग-अलग के साथ मीटिंगी की और जत्थेबंदियों ने सहयोग देने का उन्हें विश्वास दिलाया। इस दौरान उन्होंने जत्थेबंदियों की कुछ समस्याए थी जिसको लेकर बात की गई। वहीं सफाई को लेकर कहा कि शहर में सफाई को लेकर कुछ समस्याए है जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। वहीं चौगिटी में डंप को लेकर निकाय मंत्री ने कहा उन्होंने अधिकारियों को लेकर हिदायते दे दी है। जिसके बाद आज डंप को वहां से हटाया जा रहा है। निकाय मंत्री ने कहा कि शहर को साफ बनाए रखने के लिए लोग भी उनका सहयोग करें।

वहीं उन्होंने अपने हलके गांव को लेकर कहा कि वहां पर 300 के करीब परिवार रह रहे है जहां कूड़े को लेकर काफी परेशानी आ रही थी, जिसे उन्होंने हल करवाया है। निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि शहर में तकरीबन पानी की पाइप डालने का काम पूरा हो चुका। निकाय मंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार पिछली सरकार की तरह नहीं है जो सिर्फ फीता काटती है और कामकाज नहीं करती। उन्होंने कहा कि नगर निगम में पैसे की कोई कमी नहीं है और जल्द ही अधूरे काम पूरे किए जाएंगे और शहर को दोबारा नंबर एक पर पंजाब में लाया जाएगा।