धू-धू कर जल उठी एक्सप्रेस ट्रेन, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

धू-धू कर जल उठी एक्सप्रेस ट्रेन, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

वलसाडः गुजरात में शनिवार को एक बड़ी घटना देखने को मिली है. वलसाड के छीपवाड में हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया, जब जनरेटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग जनरेटर की पूरी बोगी तक फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले जनरेटर डिब्बे में ही लगी थी, लेकिन देखते ही देखते आसपास की बोगी में फैल गई। राहत की बात रही है कि जैसे ही जनरेटर बोगी से धुंआ उठते दिखा, ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया है। जनरेटर रूम में आग की शुरुआत कैसे हुई इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। ट्रेन में आग लगने के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। लोग अपने सामानों को हाथ में लिए ट्रेन से नीचे उतरते हुए नजर आए।

पिछले एक हफ्ते में गुजरात में ट्रेन में आग की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गुजरात दाहोद में जेकोट रेलवे स्टेशन से कुछ दूर मेमू ट्रेन के इंजन में भीषण आग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि लपटें दो बोगियों तक फैल गईं थी। राहत की बात रही कि आग ट्रेन के आखिरी डिब्बे में लगी थी इसलिए पूरी ट्रेन इसकी चपेट में नहीं आई और समय रहते यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था। आग की खबर जैसे ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर भेजी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात रही कि आग की वजह से किसी यात्री को जान-माल का नुकसान नहीं पहुंचा।