जालंधरः मशहूर कपल की वायरल वीडियो को लेकर बहन ने किया बड़ा खुलासा

जालंधरः मशहूर कपल की वायरल वीडियो को लेकर बहन ने किया बड़ा खुलासा

जालंधर, ENS: मशहूर कपल की वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इसे लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब एफआईआर की कॉपी में मामले के कई पहलु सामने आए है। बता दें कि मशहूर कपल के वायरल वीडियो मामले में दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी सामने आई है। इस एफआईआर में सहज अरोड़ा की बहन ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आईपीसी की धारा 384, 509, 66ई, 66डी के तहत एक लड़की समेत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एफआईआर में लिखा गया है कि मशहूर कपल के पास काम करने वाली एक लड़की को काम से निकाल दिया गया था। इसके बाद फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मैसेज भेजे गए और कहा गया कि अगर आपने बैंक खाते में पैसे नहीं जमा किए तो आपका गलत वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। जिसकी थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।  जिसकी जांच की जा रही है। आरोप है कि जब पैसे नहीं भेजे गए तो उस लड़की और अज्ञात लोगों ने वीडियो वायरल कर दिया।

शिकायत में बताया गया है कि इस लड़की को दुकान में काम करने के दौरान गलतियां करने और नकदी में हेरफेर करने कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके चलते इस लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमें ब्लैकमेल किया और फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैला दिए। शिकायतकर्ता ने इस लड़की के साथ उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।