जालंधरः पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, पूछताछ दौरान बेरहमी से की मारपीट, देखें Live

जालंधरः पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, पूछताछ दौरान बेरहमी से की मारपीट, देखें Live

जालंधर, ENS: चौकी नंगल शामा की पुलिस पर पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए है। जहां पीड़ित व्यक्ति अपने बच्चे का उपचार करवाने के लिए सिविल अस्पताल लेकर आया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप है। पीड़ित का कहना है कि झूठी चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाने लेकर गई, जहां उसके साथ पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान उनके बच्चे की टांग तोड़ दी गई है। वहीं उसके कई गंभीर चोटे आई है। पीड़ित ने कहा कि उनका बेटा एसी का काम करता है। वहीं उसे शक के आधार पर थाने ले जाया गया जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है।

वहीं पीड़ित ने कहा कि उसका वाशिंग मशीन और एसी का काम करता है। इस दौरान पीड़ित ने कहा कि पिछले साल उसने किसी जज के साथ पिछले सीजन ऑफ में उनका एसी लेकर गया था उस दौरान उसने वादा किया था कि वह नया एसी लाकर दे देंगा। पीड़ित ने कहा कि उसने नया एसी थाने दे दिया है। इस दौरान उसे पूछताछ के दौरान पुलिस उसे थाने ले आई। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उसकी टांग में पहले दिक्कत थी लेकिन एएसआई मंजीत ने पिटाई कर उसकी टांग तोड़ दी है। पीड़ित का कहना हैकि उनके साथ अन्य मुलाजिम मौजूद थे।

पीड़ित ने कहा कि आंखों पर पट्टी बांधकर और टांगे व बांधे बांधकर उसकी पिटाई की है। पीड़ित के पिता ने कहा कि 2 दिन पहले का मामला है। आज उसे कोर्ट में पेश करवाने के लिए लेकर उसका मेडिकल करवाने के लिए आए है। जबकि पीड़ित के भाई ने आरोप लगाए है कि अब वह ईलाज करवाए बिना थाने लेकर जा रहे है। वहीं पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उसे पुलिस द्वारा धमकी दी जा रही है कि थाने चल वहां जाकर तुझे बताते है। हालांकि इस मामले को लेकर मीडिया ने पुलिस कर्मी से बात करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारी इस मामले में मीडिया से दूरी बनाते हुए नजर आए। पीड़ित ने आरोप लगाए हैकि अब उसे थाना 4 में लेकर जा रहे है। जबकि मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने पर उसे दोबारा मेडिकल के लिए ले जाया गया।