जालंधरः पुलिस ने काबू किए लंडा के गुर्गों को लेकर किए अहम खुलासे, देखें वीडियो

जालंधरः पुलिस ने काबू किए लंडा के गुर्गों को लेकर किए अहम खुलासे, देखें वीडियो

जालंधर,ENS: पुलिस ने लखबीर लंडा गैंग के 3 सदस्यों को आज गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्नन शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर के रहने वाले कुशाल नामक व्यक्ति को उनकी टीम ने 20 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जिसके कब्जे से 30 बोर का वेपन बरामद किया गया था। उसी कड़ी में आरोेपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लखबीर लंडा गैंगस्टर जो कि यूएसए में बैठा है। उसके साथ गुरदेव गिल नामक व्यक्ति है, जो कि फिरौती के मामलों सहित अन्य क्राइम की वारदातों में लिप्त है। गुरदेव के साथ मिलकर यह सभी इस नेटवर्क को चला रहे थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनका एक साथी शरणजीत जेल में बंद है। इस मामले में शरणजीत के साथ मिलकर उसका भाई गुरलाल और प्रवेश गन रैकेट चला रहे थे।

पुलिस कमिशनर ने बताया कि दोनों ही शरणजीत के भाई है औ उनकी उम्र 22 साल के करीब है, दोनों पट्टी के रहने वाले है। स्वप्न शर्मा ने बताया कि दोनों की जांच में पता चला है कि दोनों के खिलाफ अभी तक कोई केस दर्ज नहीं है। जबकि कुशाल पर 7 पर एटेंप टू मर्डर के केस चल रहे है। उन्होंने कहा कि कि इस पर ड्रग समगलिंग सहित अन्य मामले भी चल रहे है। जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी अलग- अलग समय पर इंदौर से 17 वेपन लेकर आए थे। आरोपियों ने इंदौर में कुणाल नामक व्यक्ति से यह वेपन लिए थे। जिसे केस में नामजद कर लिया है। पुलिस कमिश्रर ने बताया कि आरोपियों से बरामद किए गए वेपनो में 17 वेपन 32 बोर के है। 5 के करीब 30 बोर के वेपन, 33 मैगजीन और 20 कारतूस है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पता चला है कि उन्होंने यह वेपन लखबीर लंडा के मोगा, फिरोजपुर सहित अन्य जिलों में बैठे गुर्गों को सप्लाई करने थे। जांच में पता चला है कि आरोपी काफी समय से इस मामले में लिप्त थे।