जालंधरः PPR मार्किट में पुलिस का एक्शन, शराब का सेवन करने के मामले में 4 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

जालंधरः PPR मार्किट में पुलिस का एक्शन, शराब का सेवन करने के मामले में 4 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पीपीआर मार्किट में शराब पिलाने के मामले में दुकानदारों को सख्त हिदायते देते हुए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी डीसीपी सिटी संदीप शर्मा ने कहा कि बीते दिन उन्होंने एक व्यक्ति को पकड़ा है जोकि गाड़ी के ऊपर शराब रखी हुई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा री है। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्नेक्स बेचने वाले दुकानदार की कोई गलती है। क्योंकि कुछ व्यक्ति खुद गाड़ियों में शराब लेकर आते है और गाड़ी में बैठकर वह स्नेक्स के साथ शराब पीते है। वहीं थाना 7 की पुलिस ने पीपीआर मार्किट में गाड़ियों में शराब का सेवन करने के मामले में 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ऐसे ही एक मामले पर थाना 7 के एसएचओ ने कार्रवाई करते हुए में हरकिशन सिंह और दीपक मल्होत्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते दिन गश्त दौरान वह अर्बन एस्टेट फेज 2 पर गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान मोहल्ला प्रीत नगर नजदीक मार्कफेड चौक कपूरथला के दोनों युवक पीपीआर मार्किट में अपनी गाड़ी नंबर पीबी09 एल 0116 खड़ी की हुई थी। इस दौरान उस कार में दोनों युवक सरेआम शराब का सेवन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरेआम गाड़ी में शराब का सेवन करने के मामले मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक अन्य एफआईआर में व्यक्ति जतिन शर्मा और विवेक सेमुअल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त दोनों व्यक्ति भी गाड़ी नंबर पीबी 08 ईएम 0436 में शराब पी रहे थे। पुलिस ने कहा कि अगर आगे भी कोई व्यक्ति पीपीआर मार्किट में शराब का सेवन करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।