जालंधरः श्री राम की भक्ति में डूबे लोग, बाजारों में भगवा झंडे और दीयों की बढ़ी मांग, देखें वीडियो

जालंधरः श्री राम की भक्ति में डूबे लोग, बाजारों में भगवा झंडे और दीयों की बढ़ी मांग, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पूरे भारत को 22 जनवरी 2024 का बेसब्री से इंतजार है। इस दिन अयोध्या में श्रीराम अपनी जन्मस्थली पर भव्य और नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में विराजित होंगे। अयोध्या में श्री राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने जालंधर में भगवा ध्वज, झंडों और श्री राम लिखी टी-शर्ट और दीयों की बिक्री से जुड़ा बड़ा कारोबार खड़ा कर दिया है। शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह दुकानें सजनी शुरू हो गईं हैं। खरीदारी तेजी से होने के चलते भगवा झंडा घरों व प्रतिष्ठानों पर लहराने लगे हैं, तो वहीं वाहनों पर भी भगवा झंडे शान से लगे हैं। वाहनों पर भी झंडे के साथ हनुमान के स्टीकर भी लगने शुरू हो गए हैं। 

वहीं लोगों में श्रीराम जी के झंडे, दीये और उपहार खरीदने की होड़ लग गई है। इसी के चलते झंडों और दीयों की बाजार में तेजी आ गई और अभी से झंडो और दीयों की अभी से कमी आनी शुरू हो गई है। वहीं लोग इस त्यौहार को दीवाली की तरह मनाना चाहते है। जिसके चलते वह अभी से अयोध्या की तस्वीरों सहित अन्य उपहार बाजारों में खरीद रहे है। उनका मानना है कि वह इस दिन एक दूसरे को दीवाली पर्व की तरह गिफ्ट देंगे और इस पर्व को काफी उत्साह से मनाएंगे।