जालंधरः घर से निकलने से पहले पढ़े ये ख़बर, PUNBUS-PRTC के कर्मचारियों ने बंद किया बस स्टैंड, देखें वीडियो 

जालंधरः घर से निकलने से पहले पढ़े ये ख़बर, PUNBUS-PRTC के कर्मचारियों ने बंद किया बस स्टैंड, देखें वीडियो 

जालंधर, (वरुण/हर्ष): पंजाब में एक ओर जहां किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी कच्चे कर्मचारी यूनियन भी अपनी मांगों को लेकर आज बस स्टैंड 2 घंटे के लिए बंद कर प्रदर्शन कर रहे है। दरअसल, कच्चे कर्मचारियों की मांगें पूरी न होने के चलते आज उन्होंने बस स्टैंड 2 घंटे बंद करने का ऐलान किया है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जो कर्मचारियों को कच्चे तौर पर नौकरियां दे रही है।

उसमें 9100 रुपए कर्मचारियों को तनख्वाह दी जा रही है। इतने पैसों में वह अपने घर का गुजारा कैसे करेगा। क्योंकि आज के समय में घर चलाना और बच्चों की फीस भरना इतना महंगा हुआ पड़ा है कि ₹9000 में इतना गुजारा करना बहुत ही मुश्किल है। सरकार से हमारी यह मांग है एक तो इनको पक्के तौर पर भर्ती किया जाए और साथ में इनकी तनख्वाह भी बढ़ाई जाए ताकि यह अपने घरों का गुजारा कर सकें। मुलायम ने कहा कि आज शाम 4:00 बजे हमारी सरकार के साथ मीटिंग है उसमें अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो इस संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा।