जालंधरः नकोदर गनमैन मनदीप सिंह हत्या को लेकर सरकार ने एक्स-ग्रेशिया ग्रांट की दी मंजूरी, देखें पत्र

जालंधरः नकोदर गनमैन मनदीप सिंह हत्या को लेकर सरकार ने एक्स-ग्रेशिया ग्रांट की दी मंजूरी, देखें पत्र

जालंधर/वरुण : नकोदर में कपड़ा कारोबारी टिमी चावला मर्डर केस में उनके गनमैन मनदीप सिंह की भी मौत हो गई थी। बीते दिन मनदीप की सिंह मौत के बाद सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेशिया ग्रांट देने का ऐलान किया गया था। आज पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने गनमैन मनदीप सिंह स्पेशल केस के आधार पर एक करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेशिया ग्रांट देने की मंजूरी दे दी गई है। यह जानकारी उन्होंने पत्र जारी कर दी है। बता दें कि 30 लाख की फिरौती न देने पर सरेआम नकोदर के कपड़ा कारोबारी का अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था।

इस दौरान कपड़ा कारोबारी का गनमैन मनदीप सिंह भी बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे जालंधर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो थी। इस पर पंजाब सरकार ने गनमैन मनदीप सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेशिया राशि और 1 करोड़ रुपए के बीमा देने का ऐलान किया था जिसे आज मंजूरी मिल गई है।