जालंधरः अब एक मंच पर दिखे पूर्व सीएम चन्नी, पवन टीनू, सुशील रिंकू सहित अन्य नेता, देखें वीडियो

जालंधरः अब एक मंच पर दिखे पूर्व सीएम चन्नी, पवन टीनू, सुशील रिंकू सहित अन्य नेता, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस, भाजपा और आप पार्टी ने जालंधर सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं आज सिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में आप पार्टी से उम्मीदवार पवन टीनू नतमस्तक होने पहुंचे। वहीं कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे। जहां भाजपा के उम्मीदवार सुशील रिंकू और मनोरजंजन कालिया भी नतमस्तक होने के लिए आए हुए थे। इस दौरान दोनों पार्टियों के नेता एक ही मंच पर इकट्ठे बैठे दिखाई दिए। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि पार्टी के नेता एक साथ दिखाई दिए हो, इससे कुछ दिन पहले श्री देवी तालाब मंदिर ने कैन्हया मित्तल के प्रोग्राम के दौरान सुशील रिंकू, शीतल अंगुराल और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी एक साथ बैठे दिखाई दिए थे। वहीं आप पार्टी से टिकट मिलने के बाद पवन टीनू का बयान सामने आया है। 

वहीं टिकट मिलने को लेकर पवन टीनू ने आप पार्टी का धन्यावाद किया। वहीं जब उनसे पूछा गया कि उनके खिलाफ कांग्रेस से चरणजीत सिंह चन्नी और भाजपा से सुशील रिंकू मैदान में है तो वह इस चुनौती का कैसे सामना करेंगे। टीनू ने कांग्रेस उम्मीदवार चन्नी पर निशाना साधते हुए चन्नी को तो जालंधर में किसी मोहल्ले का नाम भी नहीं मालूम है और ना ही किसी स्कूल और कॉलेज का पता है। उन्होंने कहा कि बाहर से आकर वह चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने बाहर से आकर चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि लोग सोचेंगे कि बाद में वह काम किससे करवाएंगे। उन्होंने कहा कि चन्नी साहब तो बाद में फोन भी नहीं उठाते। टीनू ने कहा कि पिछली बार चुनाव हार गए थे।

जिसके बाद वह 10 माह के लिए अमेरिका चले गए। इस दौरान उन्होंने किसी का फोन नहीं उठाया था।  उनका आरोप है कि उसके बाद उन्होंने फोन नंबर बदल लिया था। वहीं चन्नी के जालंधर आने पर सवाल करते हुए कहाकि लोगों ने चन्नी की सफलताए देखी हुई है। उन्होंने कहा जालंधर में एनआरआई लोग है उन्हें सबकुछ पता है। बता दें कि अकाली दल से नाराज चल रहे पवन टीनू ने हाल ही में पार्टी छोड़ी थी। जिसके बाद वह आप पार्टी में शामिल हो गए। आप पार्टी ने सुशील रिंकू की तरह पवन टीनू को पार्टी में शामिल किया और 2 दिन बाद ही उन्हें लोकसभा चुनाव की टिकट दे दी।

जालंधर सीट सबसे हॉट सीट बन गई है। दरअसल, जहां इस सीट से पवन टीनू दूसरी पार्टी से आप पार्टी में शामिल हुए है। वहीं सुशील रिंकू आप पार्टी छोड़कर भाजपा मेँ शामिल हुए और इस बार वह भाजपा से उम्मीदवार बने। जबकि कांग्रेस ने भी चौधरी परिवार को छोड़कर चन्नी को जालंधर सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि अकाली दल ने इस सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में जालंधर सीट पर सभी पार्टी की निगाहें टिकी हुई है।