जालंधर: निगम की लापरवाही, रेलिंग क्रॉस करते वक्त स्ट्रीट लाइट के पोल से निकला करंट , मौत 

जालंधर: निगम की लापरवाही, रेलिंग क्रॉस करते वक्त स्ट्रीट लाइट के पोल से निकला करंट , मौत 

जालंधर/वरुण: महानगर में नगर निगम की घोर लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही ने एक नौजवान की जान ले ली। शहर के बीएमसी चौक से गुरुनानक मिशन चौक की तरफ जाति वन-वे सड़क के बीच लगाई गई रेलिंग में लगे स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक इसी रोड पर एक निजी अस्पताल के पास ढाबा चलाता था। 


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक जिसकी पहचान विनय शर्मा के रूप में हुई है वह चाय देकर रेलिंग क्रॉस कर ढाबे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रेलिंग के बीच लगे स्ट्रीट लाइट के पोल से छूने पर पर उसे करंट लगा। युवक को जैसे ही करंट लगा तो वह चिल्लाया। युवक की आवाज सुनकर मौके पर उसके पिता भी पहुंचे और आसपास को लोग भी पहुंचे। सभी ने उसे छुड़ाने की कोशिश की। इसी दौरान छुड़ाने की कोशिश में ही युवक के पिता को भी झटका लगा। लेकिन वह बच गए। 


मौके पर लोगों ने टी-शर्ट डालकर युवक को खींचा और पोल से छुड़ाया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन वहां से जवाब मिलने के बाद एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन वहां पर भी डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि युवक की मौत मौके पर ही करंट लगने से हो चुकी थी। 


युवक के शव को सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज करके नगर निगम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक को परिजन इस बात पर अड़े हुए हैं कि एक तो इस लापरवाही के लिए जो भी दोषी है उसके ऊपर कार्रवाई की जाए और दूसरा वह अपने लड़के की पोस्टमार्टम में चीरफाड़ नहीं करवाना चाहते हैं। 

युवक की मौत के बाद भी तीन घंटे तक पोल में रहा करंट 

नगर निगम के खिलाफ लोगों का रात को गुस्सा जमकर फूटा। गुस्सा इसलिए फूटा क्योंकि एक तो मौके पर नगर निगम का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। दूसरा करीब तीन घंटे तक नगर निगम के कर्मचारियों ने पोल की लाइट डिसक्नेक्ट नहीं की। जिससे पोल में तीन घंटे तक करंट दौड़ता रहा। लोगों का कहना था कि शायद निगम और लोगों के मरने का इंतजार कर रहा था। मौके पर पहुंचे नगर निगम के इलेक्ट्रीकल विंग के इलेक्ट्रीशियन ने बताया कि लाइट पीछे से बंद करने के लिए कहा गया है लेकिन अभी तक बंद नहीं की गई है। पोल में करंट आने के बारे में लोगों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि अब जांच के बाद ही पतचा चल पाएगा कि पोल में करंट कैसे आया।