जालंधरः DC दफ्तर से मर्चेंट नेवी के कर्मचारी की कार चोरी, मामला दर्ज 

जालंधरः DC दफ्तर से मर्चेंट नेवी के कर्मचारी की कार चोरी, मामला दर्ज 

जालंधर, ENS: डीसी दफ्तर में काम आए मर्चेंट नेवी के कर्मचारी की पार्किंग से गाड़ी चोरी हो गई, जिसकी शिकायत उसने थाना बारादरी की पुलिस को दी और पुलिस ने नौ महीने बाद जांच के दौरान अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भोगपुर के रहने वाले वरिंदर सिंह ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में इंजीनियर पद पर तैनात हैं। वह नौ महीने पहले अपने पिता के साथ डीसी में आया था उसने एसएसपी दफ्तर में दी हुई शिकायत दी हुई थी।

जिसके संबंध में वह एसएसपी दफ्तर जाने से पहले अपनी गाड़ी को डीसी दफ्तर की पार्किंग में सुविधा सेंटर के पास लगा कर चला गया और पार्किंग के करिंदे ने उसे पर्ची काटकर दी। उसने बताया कि जब वह वहां से वापस लौटा तो उसकी गाड़ी का डैशबोर्ड खुला हुआ था और उसके अंदर से गाड़ी के कागज गायब थे, जिसकी शिकायत देने के लिए द्वारा एसएसपी दफ्तर में चला गया। हैरानी की बात यह है कि जब वह शिकायत देकर वापस लौटा तो उसके बाद उसकी गाड़ी ही पार्किंग से गायब हो गई। जिसकी शिकायत उसने थाना बारादरी की पुलिस को दी। थाना बारादरी की पुलिस ने जांच के दौरान 9 महीने बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन वह पुलिस की पहुंच से बाहर है।