जालंधरः Home Loan कंपनी कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर में जमकर चले लात घूंसे, देखें वीडियो

जालंधरः Home Loan कंपनी कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर में जमकर चले लात घूंसे, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: बस्ती पीरदाद रोड पर विभिन्न बैंकों से होम लोन करवा कर देने वाली एक फर्म के कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर में देर रात जमकर लात घूंसे चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच विवाद प्रोसेसिंग फीस को लेकर हुआ था। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर प्रोसेसिंग फीस वापस करने की कंपनी के कर्मचारियों से मांग कर रहा था। वहीं  दूसरी ओर कंपनी के कर्मचारियों कहना था कि लोन केस होने के बाद प्रोसेसिंग फीस वापस नहीं की जा सकती है। इसी बात पर दोनों जमकर हाथापाई हुई। प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि वह प्रोसेसिंग फीस इसलिए वापस मांग रहा था क्योंकि होम लोन का बैंक केस हुआ ही नहीं था। जबकि विभिन्न बैंकों के टाई-अप में काम करके होम दिलाने वाली फर्म के कर्मचारियों का कहना है कि लोन पास हो चुका है।

उसकी रजिस्ट्री तक भी हो चुकी है, लेकिन प्रॉपर्टी डीलर उसे कमीशन न मिलने पर विवाद खड़ा कर रहा है। प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि होम लोन करवाने वाली फर्म ने उसके पिता बलबीर सिंह को शाम के वक्त अपने दफ्तर में बुलाया था। फाइनेंस कंपनी के मालिक आर्थर सभ्रवाल और कर्मचारियों ने उनके बुजुर्ग पिता को बंदी बना लिया। उन्हें कमरे में बंद करने मारपीट भी की गई।​​​​​​​ जतिंदर सिंह ने बताया कि कंपनी ने उन्हें खुद अपने दफ्तर में बुलाया था। उन्होंने कहा हिसाब-किताब भी कोई बड़ा नहीं थी, सिर्फ दो ढाई लाख का था। उसके पिता जैसे ही वहां पर गए तो उन्होंने वहां पर उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। उनके पिता को गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं।

इसी बीच होम लोन करवाने वाली कंपनी मालिक आर्थर सभ्रवाल और कर्मचारियों ने कहा कि फर्म 1992 से काम कर रही है। बलबीर सिंह जो कि अपने बेटे जितेंद्र के साथ प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं वह दफ्तर में आए। उन्होंने दफ्तर में उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया। जिस पर कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने बैंक वालों को मौके पर बुलाकर सारी बात क्लियर करवा दी। लेकिन थोड़ी देर बाद बाप-बेटा अपने हाथ कुछ लड़कों को लेकर आ गए। उनके हाथों में लोहे की रॉड थी। उन्होंने दफ्तर में आकर उनके साथ मारपीट की। उनका फर्नीचर भी तोड़ा। कंपनी मालिक आर्थर सभ्रवाल ने यह आरोप भी लगाया कि हमलावर उसके लड़के का आई-फोन और रजिस्ट्री के लिए आए डेढ़ लाख रुपए भी छीन कर ले गए हैं।