जालंधरः किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम, देखें Live

जालंधरः किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम, देखें Live

जालंधर,वरुण/हर्षः किसानों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने पंजाब भर में रेलवे ट्रैक जाम कर दिए है। वहीं जालंधर कैंट में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। बता देंकि बीते दिन किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोलने का ऐलान किया था। इस दौरान सरवन सिंह पंढेर ने ऐलान किया था कि वह पंजाब की भगवंत मान सरकार की नीतियों से दुखी होकर के 18 मई यानि आज पूरे पंजाब में रेलवे ट्रैक पर धरना लगाएंगे और ट्रेनें जाम करेंगे। इस दौरान पंढेर ने कहा कि कल राज्यभर में दोपहर 1 बजे से रेलवे ट्रैक जाम किए जाएगे। किसान नेता हरप्रीत सिंह ने कहा कि अपने हकों के लिए संघर्ष करना उनका अधिकार है। लेकिन पंजाब सरकार अपने हकों के लिए लड़ने वालों पर भी लाठियां बरसा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर जगह रेलवे ट्रैक आज 1 बजे रोके जाएंगे।

इस दौरान किसानों द्वारा मोगा, जालंधर कैंट,अमृतसर, गुरदासपुर फिरोजपुर और मुक्तसर साहिब में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान प्रदेश सरकार द्वारा हाइवे के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज है। किसानों का कहना है कि सरकार ने बिना मुआवजे के जमीन पर कब्जा किया है। इस प्रदर्शन से अमृतसर आने नई दिल्ली शताब्दी, शाने पंजाब, नांदेड़ अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल मेल, सचखंड एक्सप्रेस सहित सहित कई ट्रेने प्रभावित होंगी। बता दें कि किसान अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहीत जमीन के समुचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार की कठपुतली बनी हुई है। केंद्र सरकार के इशारे पर भगवंत मान सरकार किसान-मजदूर विरोधी काम कर रही है। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जो मुआवजा दिया जा रहा है वह बहुत कम है। इस मुआवजे को बढ़ाने के लिए किसान संघर्ष कर रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि अमृतसर कटरा एक्सप्रेस हाईवे बनाने के लिए जमीन एक्वायर की जा रही है लेकिन सरकार इसके बहुत कम दाम दे रही है। इतना ही नहीं अब तो जबरन जमीने खाली करवाने की कोशिश की जा रही है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौर हो कि इससे पहले बुधवार को जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे को लेकर श्री हरगोबिंदपुर के माडी टांडा में जमीन अधिग्रहण करने आए प्रशासन के साथ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की झड़प हो गई। इस दौरान किसानों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। हाथापाई के दौरान कुछ किसान नेताओं ने अपनी पगड़ियां तक उतर गईं। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कमेटी की तरफ से अठवाल नहर की पुल पर जाम लगाने का फैसला किया गया। इसके बाद किसानों ने आज पंजाब में रेल आंदोलन करने का एलान किया था।