जालंधरः 29 फरवरी को सिविल अस्पताल में हुए बच्चों को लेकर आया डॉक्टर का बयान, देखें वीडियो

जालंधरः 29 फरवरी को सिविल अस्पताल में हुए बच्चों को लेकर आया डॉक्टर का बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लिप के 4 वर्ष ऒर आज 29 फ़रवरी के दिन सिविल अस्पताल में 6 के करीब बच्चों ने जन्म लिया। इन बच्चों का जन्म दिवस अब 4 साल बाद आएगा। इस मामले को लेकर आज गायनी वार्ड की डॉक्टर कांता कुमारी ने बताया आज 29 फरवरी के दिन जिन बच्चों ने जन्म लिया है उनके परिजनों से 4 साल बाद बर्थडे मनाने को लेकर बात की। इस दौरान परिजनों ने उन्हें कहा कि वह अपने बच्चे का बर्थडे एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को मनाकर खुशी प्रगट किया करेंगे। 

वहीं इस मामले को लेकर परिवारिक सदस्यों से बात की गई तो वह नवजात बच्चों को लेकर उत्साहित दिखें। मीडिया से बातचीत दौरान मुस्कान, प्रभजोत, गुजगीरी के परिजनों ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके परिवार में 29 फरवरी को बच्चे का जन्म हुआ है। उनसे जब पूछा गया कि बच्चे का जन्मदिन अब 4 वर्ष बाद आएंगा तो उन्होंने इस खुशी को लेकर कहा कि वह एक दिन पहले 28 फरवरी को बच्चों का जन्मदिन मनाएंगे व खुशी प्रकट करेंगे। इस अवसर पर नर्सिंग हेड कांता व नर्स रेनू, सुखमनप्रीत कौर, उजमा ने कहा कि सभी परिवार वालों ने खुशी प्रगट की है। वहीं उन्होंने भगवान से प्रार्थना कि है सभी बच्चे स्वस्थ व ख़ुशहाल रहे।