जालंधरः पहले नवरात्र पर सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें वीडियो

जालंधरः पहले नवरात्र पर सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: नवरात्र पर देवी तालाब मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजा दिया गया है। मंदिर को सुंदर लाइटों, फूल-मालाओं से सजाने का कार्य कर दिया है। इस बारे सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में नवरात्र के पहले दिन से ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन-पूजन को उमड़ रही है। भोर से ही दर्शन और पूजन जारी है। मातारानी के जयकारों के साथ लंबी लाइन लगी है। भक्तों की सुरक्षा के लिए यहां पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  

दरअसल, देवी तालाब मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। वैसे तो यहां रोज ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों को पहुंचते है। लेकिन, चैत्र नवरात्र पर भारी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते है। इस बारे जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव राजेश विज ने बताया कि सारा दिन मंदिर की संकीर्तन मंडली व मां भक्तों द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला में ठहरने हेतु सुविधा दी गई है और लंगर हाल में व्रत का लंगर चलता रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए फल-फ्रूट, सील का प्रसाद वितरित होगा।