जालंधरः अवैध माइनिंग के खिलाफ कांग्रेस विधायक पगरट सिंह की रेड, अकाली नेता पर लगाए गंभीर आरोप,  देखें वीडियो

जालंधरः अवैध माइनिंग के खिलाफ कांग्रेस विधायक पगरट सिंह की रेड, अकाली नेता पर लगाए गंभीर आरोप,  देखें वीडियो

जालंधर, ENS: कांग्रेस नेताओं द्वारा कुछ समय पहले भी अवैध माइनिंग के खिलाफ मुद्दा उठाया गया था। उस दौरान कांग्रेस विधायक परगट सिंह, लाडी शेरोवालियां सहित कई नेताओं ने डीसी को इलाके में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर शिकायत की थी। वहीं आज विधायक परगट सिंह ने दीवाली गांव में अवैध माइनिंग के खिलाफ रेड की। इस दौरान परगट सिंह के साथ गांव वासी मौजूद रहे। लोगों का कहना है कि दीवाली गांव में अवैध माइनिंग के कारण जगह 7 से 8 फुट नीचे चली गई है।

विधायक परगट सिंह ने इस अवैध माइनिंग को लेकर अकाली नेता एचएस आहलूवालियां पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि अकाली नेता कंपनी के नाम पर जमीन बाय करके बैठा हुआ है। बता दें कि इस मामले को लेकर अकाली नेता पर पहले भी कांग्रेस पार्टी द्वारा आरोप लगे थे। उस दौरान अकाली नेता ने प्रेस वार्ता करके अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा था। लेकिन आज एक बार फिर से कैंट हलके से विधायक परगट सिंह ने हो रही इस अवैध माइनिंग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।