जालंधरः पंचायती जमीन पर कब्जे को लेकर गरमाया मामला, मौके पर पहुंचे पवन टीनू और सुशील रिंकू, देखें Live

जालंधरः पंचायती जमीन पर कब्जे को लेकर गरमाया मामला, मौके पर पहुंचे पवन टीनू और सुशील रिंकू, देखें Live

जालंधर, अनिकेत/वरिंदरः काला संघा रोड पर पंचायती जमीन पर कब्जे को लेकर एक बार फिर से मामला गरमा गया है। बीते दिन निगम की इस जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर लोगों ने विरोध किया था। जिसके बाद निगम अधिकारी और भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची थी और निर्माण को रुकवा दिया था। इस दौरान उन्होंने सोमवार तक का कब्जाधारी लोगों को कागज दिखाने का समय दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद आज वेस्ट हलके से पूर्व विधायक सुशील रिंकू और आदमपुर से अकाली दल के पूर्व पवन टीनू मौके पर पहुंचे।

मामले की जानकारी देते हुए पू्र्व विधायक पवन टीनू ने कहा कि यह एरिया जब निगम प्रशासन के अंडर नहीं था। उस दौरान यहां पंचायत होती थी और उन्होंने 4 दुकाने बनाकर किराए पर दी थी ताकि आमदन का सोर्स बनें। लेकिन अब यह जमीन निगम के अंडर आ गई है और जगह खंडर हो गई। उक्त दुकानदार भी यहां से छोड़कर चले गए है। लेकिन अब कुछ माफिया लोगों ने दीवार पर लिखा निगम के नाम को मिटाने की कोशिश की और इस पर कब्जा करके निर्माण शुरू कर दिया। टीनू ने बताया कि उक्त कब्जाधारियों ने पंचायती लोगों को जान से मारने की धमकियां भी दी है। उन्होंने कहा कि हैरानी वाली बात है कि इस जगह पर कार्रवाई करने के लिए निगम का कोई अधिकारी नहीं आ रहा। जिसके कारण वह खुद आज यहां आए है। उन्होंने कहा कि निगम की जगह पर किसी को कब्जा करने नहीं दिया जाएगा।

वहीं इस मामले की शिकायत मिलने पर वेस्ट हलके के पूर्व विधायक सुशील रिंकू मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस जगह पर अवैध कब्जा करके निर्माण का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इसी तरह डॉक्टर बीम राव अंबेडकर भवन के पास अवैध उसारी का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पंचायती जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर यहां की बावा साहिब वेल्फेयर सोसायटी ने विरोध भी किया था। लेकिन अभी तक बनती कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस कमिशनर और निगम कमिशनर से अपील करते हुए कहा है कि यहां पर गुंडागर्दी को बंद किया जाना चाहिए और इस निर्माण को लेकर जो बनती कानूनी कार्रवाई है वह की जानी चाहिए।