जालंधरः विवादों में घिरा CT Institute, 14 कशमीरी छात्र निलंबित, इस मांग पर अड़े छात्रों की वीडियो वायरल

जालंधरः विवादों में घिरा CT Institute, 14 कशमीरी छात्र निलंबित, इस मांग पर अड़े छात्रों की वीडियो वायरल

जालंधर, ENS: शाहपुर स्थित CT Institute कैंपस में छात्राओं के दो पक्षों में हुई झड़प का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि इस मामले को लेकर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा 14 कशमीरी छात्रों को निलंबित किया गया है। सूत्रों से अनुसार आज भी कुछ छात्रों द्वारा दूसरे छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ना किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया है। कहा जा रहा है कि छात्र इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर आईपीसी अंकुर गुप्ता का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा सदर थाने में अंतगर्त आते CT Institute में दो ग्रुपों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों गुटों को बिठाकर पुलिस और कमेटी द्वारा काउंसिल किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रशासन द्वारा एक कमेटी बना दी गई है। उनका कहना है कि इस मामले में जो भी बनती कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

295 ए का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े छात्र

वहीं इस मामले की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि पंजाबी गुट के छात्र धरने पर बैठे हुए है। वहीं टीचर द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है। लेकिन छात्र कशमीरी स्टूडेंट्स पर 295 ए का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए है। छात्र टीचरों को कह रहे है कि कमेटी कश्मीरी छात्रों के खिलाफ पर्चा दर्ज करवाएं। वह धरने से उठ जाएंगे। इस दौरान छात्र टीचर से यह भी कह रहे है कि उनका टीचर के साथ कोई विवाद नहीं है। वहीं टीचर का कहना है कि वह लड़कियों को घर जाने से क्यों परेशान कर रहे है। छात्र कह रहे है कि उनका लड़कियों से कोई विवाद नहीं है लड़कियां यहां से जा सकती है, लेकिन अन्य छात्रों को वह जाने नहीं देंगे।

सादिक सहित 5 पर हो मामला दर्ज

इस दौरान जब टीचर ने विवाद करने वाले छात्रों का नाम पूछा तो उन्होंने डी फार्मेसी का सादिक नामक युवक का नाम लिया। छात्रों की मांग है कि सादिक सहित 5 अज्ञात छात्रों को कैंपस से निकाल कर 295 ए का पर्चा दर्ज किया जाए। इस दौरान उन्होंने कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने की भी मांग की है। बता दें कि कैंपस में छात्र द्वारा एक कश्मीरी छात्रा पर तंज कसा गया था और उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। लड़की ने इसकी शिकायत कॉलेज कमेटी से की थी, आरोप है कि कमेटी के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई थी। जिसके बाद उसी छात्र ने लड़की के साथ दोबारा छेड़छाड़ की। इस बार यह मामला कश्मीर से पढ़ने आए छात्रों तक पहुंचा और उसके बाद मामला गरमा गया। जिसके बाद जमकर दोनों पक्षों में हाथापाई हुई।

कमेटी के फैसले से दोबारा भड़क सकता है मामला

मिली जानकारी के अनुसार मामला मी़डिया के समक्ष आने के बाद CT Institute की कमेटी द्वारा कार्रवाई करते हुए 14 छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच अभी भी जारी है। इस सारे घटनाक्रम में CT Institute की इंटरनल कमेटी द्वारा कशमीरी छात्रों को निंलबित करने का फैसला एक-तरफा नजर आ रहा है, जबकि कैंपस में हुए ख़ूनी विवाद की वजह कशमीरी छात्रा पर तंज कसने की थी। सूत्रों के अनुसार कहीं ना कहीं कमेंटी के इस फैसले से जेएंडके से आए स्टूडेंट्स में भी रोष व्याप्त है। Institute इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयार्री में है जबकि मामला दोबारा भड़क सकता है।