कश्मीरी लड़कियों ने छेड़छाड़ और सिख छात्रों ने लगाए पगड़ी उतारने के आरोप, हंगामा
मैनेजमेंट और पुलिस द्वारा कारवाई न करने पर गुस्साए छात्रों ने की नारेबाजी
जालंधर, ENS: अक्सर विवादों में रहने वाले शाहपुर स्थित CT Institute ऑफ इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीते दिन छात्रों के दो गुटों में खूनी टकराव होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार छात्र द्वारा एक कश्मीरी छात्रा पर तंज कसा गया और उसके साथ छेड़छाड़ की गई। लड़की ने इसकी शिकायत कॉलेज कमेटी से की, मगर कमेटी ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसी छात्र ने लड़की के साथ दोबारा छेड़छाड़ की। इस बार यह मामला कश्मीर से पढ़ने आए छात्रों तक पहुंचा और उसके बाद मामला गरमा गया।
इस घटना को लेकर कश्मीरी छात्रों कि दूसरे छात्रों से बहसबाजी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया की बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस घटना को लेकर कश्मीरी छात्रों ने इंस्टीट्यूट की मैनेजमेंट के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। वहीं छेड़छाड़ करने वाले लड़के के साथ हाथापाई की भी कुछ वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों में टकराव इस हद तक बढ़ गया कि इंस्टीट्यूट की सिक्योरिटी और मैनजमेंट से भी काबू नहीं हुआ। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर ए.सी.पी भरत मसीह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनो पक्षों को शांत करवाकर स्थिति का जायजा लिया।
दूसरी ओर इस मामले में दूसरे पक्ष के सिख छात्रों ने आरोप लगाया कि कश्मीरी छात्रों ने कैंपस में बिना वजह मारपीट की और एक छात्र की पगड़ी पर हाथ डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की CCTV फुटेज का डंप रिकॉर्ड में सेव कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जिससे यहां पढ़ने आए छात्राओं के दिल में CT Institute और पुलिस के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला। गुस्साए छात्रों ने आज भी सारा दिन इंस्टिट्यूट की ग्राउंड में बैठकर इंस्टिट्यूट प्रशासन तथा पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की और इंसाफ की गुहार लगाई।
इस मामले को लेकर CT Institute की मैनेजमेंट से संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। यदि वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा।
CT Institute के शाहपुर कैंपस से 3 आतंकवादी हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि 5 वर्ष पहले भी पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलकायदा से जुड़े कश्मीरी आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएच) से जुड़े 3 कश्मीरी छात्रों को सीटी (चन्नी ट्रस्ट) इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के हॉस्टल से गिरफ्तार किया था। जो जालंघर में तीन साल से इंस्टीट्यूट मे पढ़ने की आड़ मे स्लीपर सेल चला रहे थे। जिनकी पहचान अवंतिपुरा श्रीनगर के जाहिद गुलजार, पुलवामा के मोहम्मद इदरिश शाह और पुलवामा के नूरपुरा निवासी युसूफ रफीक के तौर पर हुई है।
पुलिस ने इन आतंकियों से इटेलियन मेड पिस्टल, 2 मैगजीन, ए.के 47 के अलावा लगभग एक किलो आरडीएक्स बरामद किया था। पुलिस ने त्योहारी सीजन में इन आतंकवादियो की ब्लास्ट करने की साजिश को नाकाम दिता था। पूछताछ के दौरान एक अफसर ने भट्ट से सवाल किया कि कहीं धमाका दशहरे में तो नहीं करना था, तो वह बोला-गुलजार बता सकता है। गुलजार ने सब को यह कह कर चौंका दिया कि ज्योति चौक का प्लान था।
नूपुर शर्मा के हक में पोस्ट डालने पर भी कैंपस मे हुआ था विवाद
दो साल पहले भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के हक में CT instiute की छात्र द्वारा एक पोस्ट डाले जाने पर भी विवाद हुआ था। जिसे इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली जम्मू की एक हिंदू छात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इससे इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले मुस्लिम स्टूडेंट्स भड़क गए। यह सभी स्टूडेंट्स जम्मू-कश्मीर के ही बताए गए थे। इसके बाद हिंदू स्टूडेंट्स दहशत में आ गए।
यह विवाद रात 12 बजे शुरू होकर 5 बजे तक चला था। इंस्टीट्यूट के मुस्लिम स्टूडेंट्स ने हिंदू छात्रा से जबरन माफी भी मंगवाई। इतना ही नहीं, पुलिस और इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने भी इस पूरे विवाद में उक्त हिंदू लड़की का ही दोष निकालते हुए उसे गलत ठहराया था। PRO कंवरप्रीत के अनुसार, रात में ही नूपुर शर्मा के हक में पोस्ट डालने वाली हिंदू लड़की से माफी मंगवाई गई और सोशल मीडिया से उसकी पोस्ट डिलीट करवा कर मामला शांत करवाया गया था।
पेपर दौरान गरमाया माहौल, सिखों में रोष
गौरतलब है कि सीटी इंस्टीट्यूट में पेपर के दौरान सिख युवकों के कड़े उतवाए गए थे। जिससे गुस्साए बच्चों के परिजनों की ओर से इसकी निंदा की गई थी। इस मामले को लेकर सिख संगठन की ओर से काफी हंगामा भी किया गया था।