जालंधरः तस्करों के खिलाफ CP का एक्शन, 3 की गाड़ियां और प्रॉपर्टी की सील, देखें वीडियो

जालंधरः तस्करों के खिलाफ CP का एक्शन, 3 की गाड़ियां और प्रॉपर्टी की सील, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: महानगर में नशा तस्करों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी तक 3 तस्करों की 20 गाड़ियां और प्रॉपर्टी सील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक 70 लाख रुपए की प्रॉपर्टी सील की है। सीपी कुलदीप चाहल ने शहर में अन्य तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कहा कि उनके पास काफी लंबी लिस्ट है, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा पंजाब सरकार और डीजीपी गौरव यादव के द्वारा एंटी ड्रग्स को लेकर चलाई गई मुहिम के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही शहर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर को नशा मुक्त किया जाएगा। वहीं उन्होंने नशा तस्करों को लेकर गुप्त सूचना देने वाले लोगों के लिए कहा कि हम अपने अधिकारियों से समय-समय पर मीटिंग कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी के पास पुलिस अधिकारियों के नंबर है और अधिकारियों को भी कहा गया है कि नशों तस्करों की सूचना देने वालों के नाम और पता गुप्त रखे जाए। इस दौरान पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप पास सूचना है तो आप हमारे व्हाट्सएप्प नंबर पर सूचना दे सकते है। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस मुहिम में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लोग पुलिस का सहयोग करें।