जालंधरः ढिल्लों ब्रदर्स मामले में पूर्व SHO Navdeep Singh को लेकर आया बड़ा फैसला

जालंधरः ढिल्लों ब्रदर्स मामले में पूर्व SHO Navdeep Singh को लेकर आया बड़ा फैसला

जालंधर, ENS: बहुचर्चित ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या मामले में नामजद पूर्व एसएचओ नवदीप सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार नवदीप सिंह को सुप्रीम कोर्ट फरार चल रहे बर्खास्त इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को लेकर की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करते हुए माननीय अदातल ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। हालांकि कोर्ट से बेल मिलने के मामले में किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और राजेश बिंदल की बेंच ने केस में अगली तारीख दे दी थी। कोर्ट ने अगली सुनवाई 15 दिसंबर को तय की थी।

बता दें कि 11 दिसबंर को बहुचर्चित ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या मामले को लेकर पारिवारिक सदस्य ने जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर आरोपियों द्वारा समझौता होने की बातों को महज अफवा बताया था। ढिल्लों ब्रदर्स के कजन मानवजीत सिंह उप्पल ने बताया था कि उन्हे और उनके साथी वकील सरबजीत सिंह को शहर कई बड़े लोग और पुलिस विभाग से संबंधित लोगो द्वारा समझौता होना की बात करके दवाब डाला जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि समझौते की बात उनसे न पूछी जाए और इस बात को अगर पूछना चाहे तो परिवार के पारिवारिक सदस्यों से पूछे। एक बात उन्होंने स्पष्ट कर दी है कि समझौता नहीं होगा और अगर कोई बात करना चाहता है तो पारिवारिक सदस्यों से बात करें।

इस प्रेस वार्ता कर ढिल्लों ब्रदर्ज के कजन मानवजीत सिंह उप्पल ने कहा था कि ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट आरोपियों बेल दे देती है तो उनको इस बात की कोई समस्या नहीं है। अगर आरोपियों की बेल होती तो उसके बाद आरोपी अपना ट्रायल फेस करेंगे। उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें फोन कॉल्स आती है और उन्हें लगता है कि उन्हें आजमाया जा रहा है कि वह रुपए लेकर समझौता कर ले लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होगा।