जालंधरः लतीफपुरा मामले को लेकर किसानों का बड़ा ऐलान

जालंधरः लतीफपुरा मामले को लेकर किसानों का बड़ा ऐलान

जालंधर/वरुणः गणतंत्र दिवस पर आज राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में तिरंगा फहराने पहुंचे। उनके जांलधर दौरे की सूचना मिलने पर लतीफपुरा निवासी जो कि कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं आज उनके द्वारा मोतीपुरा से गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम तक रोष मार्च किया जाना था और राज्यपाल को मांग पत्र दिया जाना था। लेकिन उससे पहले ही लतीफपुरा निवासियों और उनका साथ देने आए अलग-अलग जत्थे बंदियों को पुलिस द्वारा आस-पास ही नजरबंद कर लिया गया। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। 

इस मामले को लेकर किसान यूनियन के बागी गुरदीप सिंह पंडाल ने कहा कि वह लोग शांति पूर्वक राज्यापल से मिलना चाहते थे, अपनी तकलीफों के बारें में बताना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की। इस दौरान किसान यूनियन व लतीफपुरा लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जालंधर में आने वाले कौंसलर चुनावों में रोष प्रदर्शन करेंगे। 2 तारीख से लगातार शहर के हर एक एमएलए के घर-घर जाकर इन सरकारों की पोल खोल रैलियां की जाएंगी। 

बता दें कि आज प्रदर्शनकारियों द्वारा अपने रोष मार्च शुरू किया गया था, जिसे पुलिस द्वारा रोका गया। इस दौरान पुलिस और लतीफपुरा वासियों के बीच जबरदस्त धक्का-मुक्की देखने को मिली। किसान जत्थेबंदी के लीडर जोकि कई दिनों से इनका प्रतिनिधित्व कर रहे थे इस धक्का-मुक्की के दौरान चोटे आई, जिसके बाद वह वहीं पर लेट गए और मुहल्ला निवासी द्वारा उनका उपचार किया गया। प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह राज्य स्तरीय समागम तक रोष मार्च जरूर निकालेंगे चाहे कुछ भी हो जाए।