जालंधरः लाखों की डकैती के मामले 8 गिरफ्तार, 5 फरार, देखें वीडियो

जालंधरः लाखों की डकैती के मामले 8 गिरफ्तार, 5 फरार, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः कस्बा नूरमहल में बीते दिनों घर पर धावा बोलकर 13 आरोपियों ने डकैती की थी। जिसमें लाखों की चोरी हुई थी। आज पुलिस ने लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए देहात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी देहात मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 5 बाइक, 1.80 हजार रुपए नगदी, 2 पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद, सोनू की अंगूठी और लूट के पैसों से खरीदा गया फोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी निवासी गांव रूड़की थाना गोराया, जगजीत सिंह उर्फ जग्गी उर्फ घोड़ा, निवासी गांव कदौंला थाना नूरमहल, कुलदीप सिंह उर्फ दिप्पी निवासी गांव वडाला, जगजीव सिंह उर्फ जग्गा निवासी सलारपुर थाना सदर जमशेर, हर्षप्रीत सिंह उर्फ हनी निवासी कंदौला कलां थाना नूरमहल, जसमीत सिंह निवासी सलारपुर थाना सदर जमशेर, राजदीप सिंह निवासी गांव सुनाड़ा खुर्द थाना जमशेर और जुवराज सिंह उर्फ यूवी निवासी रानीवाल उपलां के रूप में हुई है।

एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 29-5-2023 को उन्हें शशी भूषण निवासी पासियां नूरमहल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह दुकान से दोपहर के समय जब वह खाना खाने के लिए घर गया था। इस दौरान उसकी गली में बिना नंबर के 2 बाइक खड़े थे और उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जिस दौरान उसने जब अपने घर का दरवाजा खटखटाया तो घर के अंदर अज्ञात व्यक्तियों में से एक के पास बंदूक दिखाई और बाकी अन्य उसके साथी सामान लूटकर फरार हो गए।

इस संबंधी थाना नूरमहल की पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 43 आईपीसी धारा 454, 342, 392 और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तालाश में जुट गई थी। जिसके बाद 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इनमें से 5 आरोपी फरार है। जिनकी पहचान गगनदीप सिंह निवासी गांव भूरे गिल अजनाला, मनप्रीत मसीह उर्फ मौनू निवासी गांव भूरे गिल अजनाला, आकाशदीप सिंह उर्फ मद्दी निवासी गांव तारागढ़ तलांवा थाना जंडियाला, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा निवासी धालीवाल थाना सदर नकोदर और जसविंदर कुमार उर्फ मौनू गिल निवासी नूरमहल के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का कोर्ट मेंम रिमांड हासिल करेगी ताकि पूछताछ दौरान अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर और खुलासे हो सके।